अवैध खनन में 11 वाहन पुलिस ने किये सीज, 18 वाहनों के एमवी-ACT में किये गये चालान…

हरिद्वार / पथरी। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा थाना पथरी क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु थानाध्यक्ष पथरी को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।

अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुए थाना पथरी पुलिस द्वारा चौकी फेरूपुर शाहपुर व क्षेत्र से अवैध खनन से भरे 09 डम्पर और 02 ट्रैक्टरों को सीज किया गया व एमवी ACT में 18 चालान किए गए।

खनन के सम्बन्ध में रिपोर्ट उप-जिलाधिकारी को अलग प्रेषित की गयी है।

सीज वाहनों का विवरण…
01- UK07CB/0900 (डम्पर)
02- UK07CB/5511 (डम्पर)
03- UK07CB/9208 (डम्पर)
04- UK07CB/5755 (डम्पर)
05- UK07CB/9557 (डम्पर)
06- UK08CB/9192 (डम्पर)
07- UK07CB/7777 (डम्पर)
08- UK-7-CD/3311 (डम्पर)
09- UK07CD/7711 (डम्पर)
10-UK08BC-2651 (ट्रैक्टर ट्राली)
11-UK17CA-0924 (ट्रैक्टर ट्राली)

पुलिस टीम…
01- रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष पथरी।
02- उ.नि. नवीन सिह चौहान, चौकी प्रभारी फेरुपुर।
03- उ.नि. महेन्द्र पुण्डीर।
04- का. अनिल पंवार।
05- का. रविदत्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!