ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले ठग को बिजनौर से पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…

सुमित यशकल्याण।

चंपावत। साइबर सेल और थाना बनबसा की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ऑनलाइन लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे, गिरोह बनाकर काम करते थे।

साइबर सेल के प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि जनपद में sp लोकेश्वर सिंह द्वारा साइबर क्राइम अन्य प्रकार की धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। थाना बनबसा में वादिनी कीर्ति सचान ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर जॉब के लिए आवेदन किया था, 8 मई को उन्हें एक एसएमएस आया जिसमें उन्हें बताया गया कि उनकी जॉब टाटा ग्रुप ऑफ कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए फाइनल हुई है, उसके बाद एक शख्स का फोन आया जिसने अपना नाम डॉ हरप्रीत भाटिया बताया और उसने एक खाते में ₹7998 ड्राफ्ट के तौर पर डालने को कहा, वादिनी ने यह पैसे उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए, फिर दोबारा कॉल आई और ₹11000 डालने को कहा ,वादिनी को शक हुआ और उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद साइबर सेल की टीम को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया, जांच पड़ताल में आरोपी की पहचान विकास विश्नोई निवासी नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। उसके बाद चौकी गोविंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बिजनौर भेजी गई, जिन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने साइबर सेल और थाना बनबसा पुलिस की पीठ थपथपाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!