कनखल पुलिस ने तीन मोबाईल चोरों को किया गिरफ्तार, जानिए मामला…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

कनखल / हरिद्वार। रविवार को जगजीतपुर कनखल निवासी नरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद निवासी बैल मंडी ने अज्ञात चोर द्वारा उनके कमरे से दो ओप्पो कंपनी के मोबाइल चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना कनखल में मुकदमा पंजीकृत कराया। विवेचना उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार के सुपुर्द की गई घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कनखल के निर्देशन में उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए अभियुक्त आजाद सलमानी पुत्र सैयाद निवासी बैल मंडी जगजीतपुर को चोरी किए हुए दोनों मोबाइल ओप्पो कंपनी के मातृ सदन पुल गिरफ्तार किया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम…

01. उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, 02. कॉन्स्टेबल सत्येंद्र रावत, 03. कॉन्स्टेबल जयपाल सिंह।

बरामदगी…

दो ओप्पो मोबाइल।

इसी क्रम में वादी शयोगेश सक्सैना पुत्र चांदमल सक्सेना गणपति धाम राजा गार्डन जगजीतपुर द्वारा दिनांक 17/04/2022 को स्कूटी सवार दो अज्ञात लड़कों द्वारा वादी की पुत्री का ट्यूशन से आते समय मोबाइल टच स्क्रीन छीन कर ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 135 / 22 धारा 356 .379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया विवेचक उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल द्वारा अभियुक्त वंश व पुत्र विकास निवासी बाल्मीकि बस्ती कनखल को महेश ने मोबाइल के खोकरा तिराहा जगजीतपुर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम…

01. उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल, 02. कांस्टेबल रविंदर, 03. कांस्टेबल नरेंद्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!