हरिद्वार पुलिस ने किया फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा, दो बदमाश दबोचे, फरार की तलाश जारी…

हरिद्वार। मंगलवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर लूट के मामले का खुलासा किया। जानकारी के अनुसार विगत 15 फरवरी 2024 को थाना सिडकुल क्षेत्र हजाराग्रंट आसफनगर के बीच अज्ञात बदमाशों ने धनौरी पिरान कलियर निवासी राहुल कुमार को तमंचा दिखा कर डेढ़ लाख की लूट को अंजाम दिया था। जिस संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा लूट की घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित की गयी थी।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व रास्तों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज, पुरानी पारंपरिक पुलिसिंग व गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर कल देर शाम ओसो आश्रम के पास पीर वाली गली से 02 अभियुक्तों को धर दबोचा। जब पुलिस टीम ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया तब गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों शिवकुमार एवं गुलाम साबिर द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस टीम द्वारा साहस दिखाते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, लगभग बीस हजार रूपये नगद, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी शिवकुमार की निशांदेही पर उसकी ससुराल चौली भगवानपुर से तीस हजार रूपये नगद, घटना में लूटा गया बैग, फिंगर प्रिंट वाली मशीन, वादी की कंपनी की आईडी आदि बरामद हुआ।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने यह भी बताया कि पकड़े गये आरोपियों शिवकुमार एवं गुलाम साबिर द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने पर अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज किया गया।
इस पूरे लूट कांड का मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी शिवकुमार था। जिसने बताया कि अपनी गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए रुपयों की जरूरत होने पर अपने साथी गुलाम साबिर को बताया जिसने हजाराग्रंट के रहने वाले अपने अन्य साथी को बताया तो दोनों द्वारा शिवकुमार को बताया कि हमारे गांव हजाराग्रंट में एक फाइनेंस कर्मी द्वारा हर माह 15 तारीख़ को गांव में आकर फाइनेंस की किस्तों को वसूल कर अपने साथ काफी रुपया लेकर जाता है। जिस पर तीनों आरोपियों द्वारा फाइनेंसर को लूट कर पैसों की जरूरत को पूरा करने का यह खतरनाक प्लान बनाया।
आरोपियों द्वारा घटना करने के तुरंत बाद वादी की मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर थोड़ी दूरी खेतों में फेंक दी ताकि इनका कोई पीछा न कर सके लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई एवं शानदार सफलता पर सभी क्षेत्रवासियों द्वारा सिडकुल पुलिस के साथ-साथ हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की गई।
गठित पुलिस टीम में एसओ सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी, एसआई ब्रह्मदत्त बिजलवान, एसआई देवेंद्र सिंह चौहान, एसआई इंद्र सिंह गढ़िया, एसआई अजय कृष्ण सिंह चौहान, कांस्टेबल मनीष, गजेंद्र, ललित बोरा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!