हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटों में पकड़े 11 लाख रुपए, एसएसपी ने दी जानकारी, देखे वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में पिछले कुछ घंटों में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग करते हुए 11 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। जनपद के सिडकुल, रानीपुर, मंगलौर और कनखल थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार से यह पैसे बरामद किए हैं। दरअसल हरिद्वार में इस समय विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो रहा है और चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति 50 हज़ार से ज्यादा की नकदी बिना किसी उचित दस्तावेज के नहीं रख सकता। ऐसे में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर 11 लाख से ज्यादा नकद रुपए बरामद किए हैं। पुलिस के इस अभियान में चुनाव आयोग की टीम भी शामिल रही। फिलहाल बरामद सभी नकदी को सभी थानों में रखवा दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में आयकर विभाग की भी सहायता ली जा रही है। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के मुताबिक अगर कोई 50 हज़ार से ज्यादा की करेंसी इधर से उधर ले जाता है तो उसे इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज दिखाने होंगे नहीं तो संबंधित रकम जब्त कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!