अज्ञात युवक की हत्या के मामले में जीआरपी ने किया आरोपी को गिरफ्तार…

हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में मिले अज्ञात युवक का शव मिलने के मामले का जीआरपी ने खुलासा कर दिया। युवक की हत्या की गयी थी। हत्यारोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साइको है। उसने नशे की हालत में पड़े युवक के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। डीआईजी रेलवे ने पुलिस टीम को पांच हजार और एसपी रेलवे ने ढाई हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस उसकी पहचान कराने के प्रयास में जुटी है।
बीती 07 मार्च को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के गेट नं. -03 के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान नहीं हो पायी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ हत्या का मुकद्मा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी रेलवेज सरिता डोभाल ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक युवक की सोते वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भारी चीज से मुंह पर वार कर हत्या की गयी है। ऐसी घटना दोबारा किसी सोते हुए व्यक्ति के साथ भी की जा सकती है, को देखते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया। जीआरपी एसओजी इंचार्ज एसआई अशोक कुमार की टीम को भी घटना के खुलासे व आरोपी के गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। जांच पड़ताल जुटी पुलिस टीमों ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर लगे एक रोटेटिंग कैमरे मे घटना की फुटेज मिलने पर हेडकांस्टेबल पृथ्वी नेगी व कांस्टेबल महेश कुमार ने कैमरा स्पेशलिस्ट की मदद से फुटेज को क्लीन कर देखा तो उसमें सफेद कुर्ता, काली पेन्ट व सिर पर टोपी पहने एक व्यक्ति हमला करता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर से आरोपी घनश्याम पुत्र स्व. छतर सिह निवासी ग्राम तरोली कोतवाली छाता जिला मथुरा उ.प्र. को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक युवक के मुंह से शराब की बदबू आने और उसके रास्ते में पड़े होने की वजह से उसने उसके मुंह व सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी के कब्जे हत्या करने में प्रयुक्त पत्थर, खून से सने उसके कपड़े व टोपी बरामद हुई है। पुलिस टीम में जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह, अपर उप निरीक्षक अतुल चौहान, हेडकांस्टेबल पृथ्वी सिंह नेगी, कांस्टेबल महेश कुमार, एसओजी जीआरपी कांस्टेबल मनोज कुमार, दीपक चौधरी व विनीत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!