कनखल पुलिस की तत्परता से बची नए साल पर 05 यात्रियों की जान, रात 01 बजे गंगा में गिर गई थी यात्रियों की कार, जानिये मामला…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। बीती रात समय करीब 1:00 बजे सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार से थाना कनखल को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार आइरिस पुल निकट शंकराचार्य चौक की रेलिंग तोड़कर गंगा नदी में गिर गई, जिसमें कुछ लोग सवार हैं, सूचना पर थाना कनखल से चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक वाहन कार गंगा नदी में गिरी हुई है जिसमें कुछ लोग फंसे हुए थे तथा जो गंगा नदी में डूब रहे थे ।

तत्काल जल पुलिस को भी मौके पर रेस्क्यू हेतु बुलाया गया जिस पर पुलिस द्वारा बिना देरी किए हुए मौके पर पहुंचे गोताखोरों की मदद व स्थानीय लोगों की मदद लेते हुए काफी मशक्कत के बाद गंगा नदी में डूबते हुए कुल 05 लोग, देवेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी समराडा पानीपत हरियाणा (वाहन चालक) 37 वर्ष, साहिल पुत्र धर्मवीर निवासी सरकथल सोनीपत हरियाणा, जितेंद्र पुत्र सुनहरा निवासी इसराना उपरोक्त हरियाणा, राजेश पुत्र बलवान सिंह निवासी उपरोक्त हरियाणा 34 वर्ष, दीपक पुत्र बलवीर सिंह निवासी उपरोक्त हरियाणा उम्र 20 वर्ष को सुरक्षित सकुशल बाहर निकाला गया एवं प्रारंभिक उपचार हेतु तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल हरिद्वार ले जाया गया तथा प्राथमिक उपचार दिलाया गया। पुलिस के इस कार्य को आम जनता द्वारा पानी से निकले गए व्यक्तियों द्वारा प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम…

एसआई हेमकांत सेमवाल, थाना कनखल।
खेमेंद्र गंगवार, चौकी प्रभारी, जगजीतपुर थाना कनखल। कांस्टेबल नितिन, थाना कनखल।
कांस्टेबल संतोष रावत, थाना कनखल।
कांस्टेबल प्रदीप कुमार, थाना कनखल।
कांस्टेबल कृपाल सिंह, थाना कनखल।
प्रवीण शर्मा उपनल गोताखोर जल पुलिस।
गौरव शर्मा उपनल गोताखोर जल पुलिस।

कांस्टेबल नितिन थाना , संतोष रावत, प्रदीप कुमार
कृपाल सिंह ,

प्रवीण शर्मा उपनल गोताखोर जल पुलिस
गौरव शर्मा उपनल गोताखोर जल पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!