ड्रग्स निरीक्षक द्वारा पुलिस टीम के साथ मेडिकल स्टोरों पर की गयी छापेमारी…

हरिद्वार / लक्सर। सोमवार 04 सितंबर को जिला ड्रग निरीक्षक के निरिक्षण में कोतवाली लक्सर पुलिस के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकार लक्सर महोदय के निर्देशन में थाना लक्सर क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर मे एक मेडिकल स्टोर के चैकिंग के दौरान प्रतिबंधित दवाईयों को अवैध रूप से बेच रहे मैडिकल स्टोर संचालक सलाउद्दीन पुत्र मोहसीन, नि. सुल्तानपर, लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार कर मेडिकल स्टोर से 71 ट्रामाडोल इन्जैक्शन, 830 एल्प्राजोलम टेबलेट, 37 Parvion-spas, कैप्सूल बरामद किए गए।

कोतवाली लक्सर क्षेत्र के क़स्बा लक्सर, खंडजा आदि स्थानों मे मेडिकल की दुकानों मे छापेमारी पर अनिमियतता पाये जाने पर ग्राम खंडजा व ग्राम बाहदरपुर में 02 मेडिकल की दुकानों को सीज किया गया तथा अन्य मेडिकल की दुकान स्वामियों को नकली दवाई व तय मानक तिथि के बाद की दवाई को रखने व बेचने के सम्बन्ध मे चेतावनी दी गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त…
सलाउद्दीन पुत्र मोहसीन, नि. सुल्तानपर, लक्सर, हरिद्वार।

बरामद नशील दवाईयां…
1- ट्रामाडोल इन्जैक्शन – 71
2- एल्प्राजोलम टेबलेट – 830
3- Parvion-spas, कैप्सूल37

पुलिस टीम…
1- ड्रग्स निरीक्षक श्रीमति अनिता भारती, हरिद्वार।
2- उ.नि. खेमेन्द्र गंगवार, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार।
3- का. जयपाल सिंह, कोतवाली लक्सर।
4- का.देवेन्द्र सिह, कोतवाली लक्सर।
5- का. अनूप पोखरियाल, कोतवाली लक्सर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!