आरोप। ₹50 के लेन-देन को लेकर डॉ. और ग्राहक भीड़े, जानिए मामला, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात सिर्फ 50 रुपए के लेन-देन को लेकर एक डॉक्टर और दुकान पर दवा लेने आए मरीज आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और सरिए बजाए, जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने में तलब कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बूढ़ी माता कनखल पर स्थित क्लीनिक और मेडिकल पर रात करीब 10:30 बजे उनकी दुकान पर एक युवती दवा लेने आई जिसे दवा दे दी गई, बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद युवती दवा वापस करने आई लेकिन जितनी दवा उनको दी गई थी थैली में उतनी दवा नहीं थी जिस पर मेडिकल स्टोर पर उपस्थित कर्मचारी ने पूरी दवा लाने को कहा, कुछ देर बाद लड़की की मां व पिता मेडिकल स्टोर पर बाकी की दवा लेकर आए। इसी दौरान किसी बात को लेकर मेडिकल स्टोर पर उपस्थित कर्मचारी और महिला के पति में कुछ कहासुनी हो गई। हो-हल्ला सुनकर मेडिकल स्टोर के बराबर में ही बैठे डॉक्टर भी क्लीनिक से बाहर आ गए इससे पहले कोई कुछ बात समझता दोनों में गुत्थम-गुत्था हो गई। आरोप है कि डॉक्टर विपिन चौहान ने दुकान से सरिया निकाल ग्राहक पर हमला कर दिया वहीं मौका लगने पर ग्राहक ने भी डॉक्टर की धुनाई कर दी। इस हाथापाई और मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची कनखल पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने तलब कर लिया। भीड़-भाड़ वाले इस इलाके में सड़क पर हुई इस मार-पिटाई के कारण सड़क पर काफी देर जाम की स्थिति भी बनी रही। इस सड़क से गुजरने वाले लोग सड़क पर होती मार-पिटाई को तमाशबीन बनकर देखते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!