भगवानपुर पुलिस ने LUMINOUS SOLAR बैटरी के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार, 06 महीने बाद मिली सफलता…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। भगवानपुर थाने में 26 मई को वादी मुकदमा डॉ. सुधीर पुत्र एन.के. चौधरी निवासी म.न.-36 निकट नया कोर्ट रामनगर रूड़की जनपद हरिद्वार ने तहरीर दी गई कि रात्रि में आर.सी.पी. कॉलेज किशनपुर भगवानपुर के चर्च में रखा आवश्यक सामान (माईकस, बैटरियां व सजावट) का सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है, पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था।

घटना के अनावरण करने के लिये पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विशलेषण किया गया। जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभि. गणो की धर पकड हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। बुधवार देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर कब्रिस्तान से आगे पंचायत घर के पास से दो व्यक्ति 1- वंशराज पुत्र मीर कुमार निवासी ग्राम नन्हेड़ा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व 2- विश्वजीत उर्फ दीपू पुत्र राजेश निवासी ग्राम नन्हेड़ा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चैक किया गया, जिनके कब्जे से चोरी किया गया माल एक हरे सफेद रंग की LUMINOUS SOLAR बैटरी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

अभि. गणों से पूछताछ करने पर संयुक्त रूप से बताया कि हम दोनों मिलकर 04-05 महीने पहले आर.सी.पी. कॉलेज किशनपुर से रात को सौर उर्जा की LUMINOUS बैटरियां, माईक व सजावटी का सामान चोरी किया था जिसमें 02 बैटरी, माईक व सजावट का सामान हमने चोरी करने के बाद फेरी करने वालों को सस्ते दामों में बेच दिया था और यह LUMINOUS SOLAR बैटरी आज हम दोनों कट्टे मे लेकर बेचने जा रहे थे और पकड़े गए।

पुलिस टीम

उ0नि0 शैलेन्द्र ममगई थाना भगवानपुर
का0 कुलवीर सिंह व करन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!