उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के साथ चल रहे 21 साल पुराने विवाद को किया खत्म, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार का दिन उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। दोनों राज्यों के बीच 21 वर्षो पुराना अलकनंदा होटल का विवाद आपसी सहमति से सुलझ गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार ने अलकनंदा होटल की चाबी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथो में सौंप दी। हरिद्वार गंगा किनारे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत उत्तराखंड और यूपी सरकार के कई मंत्री शामिल रहे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा होटल के बराबर में यूपी सरकार द्वारा नवनिर्मित भागीरथी होटल का शुभारंभ भी किया।

इस दौरान प्रेस वार्ता का संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक भारत और श्रेष्ठ भारत का सपना साकार करने के लिए मिलजुलकर कार्य करना होगा। राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर फैसले लेने होंगे। जिस तरह से उत्तराखंड और यूपी के बीच 21 वर्ष पुराना अलकनंदा होटल का विवाद सुलझा है, ये देश के अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बनेगा। सीएम योगी ने कहा कि दोनो राज्यों के बीच वन विकास निगम, आवास विकास और रोडवेज से जुड़ी समस्याओं का निदान नवंबर में ही हो गया था। आने वाले समय में इसी तरह बातचीत के जरिए परिसंपत्ति से जुड़े विवाद सुलझा लिए जाएंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होटल अलकनंदा को उत्तराखंड के हाथों में सौंपने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे चलकर ट्रिपल इंजन की सरकार में और भी विकास कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम में तमाम साधु-संतो को भी आमंत्रित किया गया था।

सीएम योगी से मिलने के बाद साधु-संत भी उत्साहित दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!