अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा निकाली जा रही साईकिल रैली का धर्मनगरी पहुंचने पर विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा निकाली जा रही साईकिल रैली रविवार को हरिद्वार पहुंची। लोगों को देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं उनके प्रयासों से अवगत कराने के साथ आत्मनिर्भर बनने के प्रेरित करना, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना, कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करने के प्रति प्रेरित करना आदि उद्देश्यों को लेकर 15 अगस्त को इटानगर से शुरू हुई साईकिल रैली विभिन्न प्रदेशों का भ्रमण करते हुए 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में राजघाट पर संपन्न होगी। नजीबाबाद के रास्ते हरिद्वार पहुंची रैली का पीएसी के जवानों ने बैण्डबाजों के साथ स्वागत किया। रैली में शामिल टीम लीडर सहायक सेनानी प्रदीप कुमार व डिप्टी टीम लीडर सहायक सेनानी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में रैली के हरिद्वार पहुंचने पर विभिन्न संगठनों की ओर से जवानों का रानीपुर मोड़ स्थित होटल में जोरदार स्वागत किया गया।

जवानों का स्वागत करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि सैनिक जब बार्डर पर दिन-रात जागकर देश की सुरक्षा करते हैं तब हम आराम से सो पाते हैं। बेहद मुश्किलों व स्वतंत्रता सेनानियों के अथक संघर्ष की बदौलत प्राप्त हुई आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने में देश के वीर सैनिकों का योगदान सबसे अहम है। सभी को देश के प्रति सैनिकों के जज्बे को सलाम करते हुए उनका सम्मान करना चाहिए। देश के प्रति प्रत्येक हिन्दुस्तानी को अपना कर्तव्य निभाना होगा।

अध्यक्ष प्रमोद पांधी, राजू ओबराय, राम अरोड़ा, कामनी सड़ाना ने कहा कि देश के वीर सैनिकों से सभी को प्रेरणा लेते हुए देश हित में योगदान करना चाहिए।

भाजपा नेता डॉ.विशाल गर्ग ने कहा कि देश के वीर सैनिक देशवासियों को सुरक्षा देने का काम करते हैं। रात-दिन सीमाओं की रक्षा करने वाले सेना के जवान देश असली नायक हैं।

इस दौरान कंचन तनेजा, प्रीति पांधी, प्रवीण गाबा, नरेश शर्मा, डॉ.विशाल गर्ग, विश्वास सक्सेना, विक्रम नाचीज, हर्ष शर्मा, डॉ.राजीव कुर्ल, मुकेश गौतम, विक्की शर्मा, आकाश चौहान, मनोज गौतम, रविन्द्र उनियाल, सिद्धांत कौशिक आदि सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!