मार्शल आर्ट खेल का दो दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर शुरू


हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया और कौशल विकास के तहत हरिद्वार जनपद के मिस्सरपुर गांव में स्थित डायनामिक मार्शल आर्ट वूशु एकेडमी में दो दिवसीय मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को शुभारंभ किया गया। एकेडमी की डायरेक्टर और वूशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का पंच देकर मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कराटे कोच पायल सैनी तथा प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक दीपक सैनी आदि मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक के रूप में आरती सैनी द्वारा दिया जा रहा है। आरती सैनी ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कराटे, वूशु, सेल्फ डिफेंस और लाठी खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, 05 साल से लेकर 17 साल तक के 44 बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में कराटे की सात बेल्ट यलो, ऑरेंज, ग्रीन फर्स्ट, ग्रीन सेकंड, ब्राउन फर्स्ट, ब्राउन सेकंड और ब्राउन थर्ड प्राप्त बालक-बालिकाएं शामिल हैं। प्रशिक्षण शिविर में बालिका वर्ग में अर्चना, लोचन, दीपिका, भावना एकांशी, पराशरी, एंजेल तथा बालक वर्ग में अंश, अवि, हिमांशु, प्रियांश, निखिल आदि भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!