सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार में दो दिवसीय महामना मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह संपन्न

महामना मदन मोहन मालवीय अद्भुत और विलक्षण प्रतिभा के धनी थे:डॉक्टर देशबंधु


हरिद्वार
सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के तत्वावधान में सप्त ऋषि आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में दो दिवसीय महामना मदन मोहन मालवीय जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर एसडी विद्या स्कूल अंबाला कैंट के छात्र छात्राओं और विभिन्न कलाकारों ने भजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और लोगों का मन जीत लिया कार्यक्रम के समापन अवसर पर हवन का आयोजन किया गया
महामना मदन मोहन मालवीय जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु ने कहा कि मदन मोहन मालवीय जी अद्भुत और विलक्षण प्रतिभा के धनी थे उनके विचार हर युग में प्रासंगिक रहेंगे उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किया
सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रमोहन गोस्वामी ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय सादगी जीवन के प्रतीक थे और दृढ़ निश्चय वाले व्यक्ति थे कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर शर्मा ने किया
इस अवसर पर डॉ भारती बंधु ,डॉ गुरदीप कुमार शर्मा, , महंत स्वरूप बिहारी शरण कौशिक , डीआर मदान ,डॉ सुभाष शर्मा , होशियारपुर पंजाब हरियाना पीजी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव कुमार प्रोफेसर विजय शर्मा एस डी इंटर कॉलेज की कनखल हरिद्वार की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, सुनील दत्त पांडेय, आचार्य देवेंद्र शास्त्री आदि उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!