त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की मां गंगा की पूजा- अर्चना, साधु-संतों से लिया आशीर्वाद…

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की और साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। सबसे पहले वो समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ हर की पौड़ी पहुंचें जहां मां गंगा की पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। गंगा सभा के पदाधिकारियों ने पूजा-अर्चना संपन्न करायी। इस दौरान उन्होंने मां गंगा का दुग्धाभिषेक भी किया।

त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों साथ पतंजलि पहुंचे। यहां उन्होंने योग गुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ शहर विधायक और रानीपुर विधायक भी मौजूद रहे। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माँ माया देवी के मंदिर में पहुंच कर भी पूजा-अर्चना की। यहां संतों ने उनका स्वागत किया और उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। मां माया देवी की पूजा-अर्चना के अलावा भैरव मंदिर में भी पूजा की।

त्रिवेंद्र सिंह रावत दक्ष प्रजापति मंदिर कनखल भी पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना कर संतों का आशीर्वाद लिया। महानिर्वाणी अखाड़े के संतों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी जी महाराज ने पूजा कराकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। त्रिवेंद्र सिंह रावत बड़ा उदासीन अखाड़ा और नया उदासीन अखाड़ा भी गए और वहां साधु-संतों से आशीर्वाद लिया।

इस दौरान उनके साथ लोकसभा प्रभारी कुलदीप, संयोजक डॉ. जयपाल सिंह चौहान, महंत रूपेंद्र प्रकाश, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डॉ. विशाल गर्ग, लव शर्मा, सचिन शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!