हरिद्वार में यातायात व्यवस्था ध्वस्त, वीकेंड और बुध पूर्णिमा के चलते सड़कों पर लगा लंबा जाम, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा में इंतजामों को लेकर सरकार के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे है। वीकेंड पर हरिद्वार में सैलानियों की भीड़ बढ़ने से पुलिस और प्रशासन की ट्रैफिक को लेकर बनाई गई सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गई। रविवार सुबह हरिद्वार में मुख्य बाजारों से लेकर हाईवे तक पर लंबा जाम दिखाई दिया। जाम की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि एक किमी को सफर पूरा करने में सैलानियों को घंटों का समय लगा।

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही हरिद्वार में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसके अलाव विकेंड भी है। रविवार को तो हालात काबू से बाहर हो गए थे। रविवार को हरिद्वार में हाईवे पर जिस तरह से जाम लगा हुआ था, उसने तो पुलिस-प्रशासन को परेशान कर दिया। रविवार तड़के से ही बड़ी संख्या में सैलानी वाहनों से हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गए थे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया हाईवे पर भयकर जाम लगाना शुरू हो गया।

हाईवे पर जाम की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहन सड़क पर रेंग-रेंग कर चल रहे थे। सड़कों पर दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। जाम की सबसे ज्यादा खराब स्थिति कनखल के सिंहद्वार चौराहे और शंकराचार्य चौक तक थी। इसके बाद चंडी घाट और फिर पुराने आरटीओ की तरफ से लंबा जाम लगा हुआ था। एक किमी का सफर तय करने में सैलानियों को घंटा भर लग रहा था। हाईवे के साथ-साथ शहर की सड़कों पर भी जाम का यही हाल था। इससे आप अंदाजा लग सकते है कि यदि यात्रा सीजन के शुरुआती दिनों ही हरिद्वार में ये हाल है तो आगे क्या स्थिति होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!