पुराने 15 नंबर बिजली घर को हटाकर मां गंगा पर पुल बनाए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने की बैठक…

हरिद्वार। मोती बाजार व्यापार मंडल, श्रवननाथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर पुरानी सब्जी मंडी चौक कुशा घाट मार्ग के साथ शमशान घाट खड़खड़ी पंतदीप पार्किंग से जोड़े जाने को लेकर दो नए पुलों के निर्माण की मांग को पुनः प्रमुखता से दोहराते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को संयुक्त रूप से ईमेल द्वारा पत्र भेजकर मां गंगा पर दो नए पुल बनाए जाने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि पूर्व में 2010 के कुंभ के दौरान 15 नंबर बिजली घर के सारे संयंत्र लालजी वाला में स्थापित किया जा चुके हैं, श्रवननाथ बाजार कुशा घाट मार्ग, मोती बाजार के व्यापारी अरसे से मां गंगा पर नए पुल के निर्माण की मांग करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा पूर्व में निगरानी कमेटी की बैठक में हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है लेकिन काफी समय बीत जाने के उपरांत अब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल बनाए जाने के स्थान सर्वे तक नहीं किया गया है जो कि न्याय संगत नहीं है। संजय चोपड़ा ने कहा शीघ्र ही दो नए पुलों के निर्माण की मांग को लेकर व्यापारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों का घेराव कर व्यापारियों की न्याय पूर्ण मांग को दोहराया जाएगा। बैठक में अपने विचार व्यक्त करने वालों में मोती बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश खुराना, श्रवण व्यापार मंडल के महामंत्री अनुज कोठियाल, श्याम सुंदर सिंह राजपूत, कुंवर सिंह मंडवाल, संजय बंसल, राजू बिहार, राजेश दुआ, मनोज खुराना, अखिलेश सिंह, नितेश कुमार, राजेश अरोड़ा, प्रदीप कुमार, रामस्वरूप रतूड़ी, संजय भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!