भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर अपनी 05 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन…

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

देहरादून / हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के संयोजन में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किसान पगड़ी पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया। स्वागत के उपरांत राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव संजय चोपड़ा, प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से अपनी 05 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उत्तराखंड राज्य में बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान की भरपाई, एमएसपी कानून के तहत उत्तराखंड के किसानों को राहत दिलाने के साथ उत्तराखंड राज्य की कृषि उत्पादन मंडी समितियों द्वारा किसान सेस विकास बढ़ोतरी मंडी समिति द्वारा मंडी शुल्क को बढ़ाकर अनाज व फ्रूट, सब्जी की जमाखोरी व कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए किसान और प्रशासन की संयुक्त समितियों के गठन, गन्ना किसानों की बकाया राशि की शीघ्र भुगतान जैसी न्याय संगत मांगे प्रमुखता से की गई।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अपार संभावनाएं हैं राज्य सरकार की ओर से पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र के किसानों के साथ समन्वयक स्थापित कर राज्य स्तर पर कृषि कल्याणकारी योजनाएं बनाए जाने के लिए निरंतर विचारों के आदान- प्रदान किए जाने चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के समीप उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों के किसान अति महत्वपूर्ण है आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्र का सेब, आड़ू, खुरमानी, बादाम मैदानी क्षेत्र की उपज गन्ना, धान जैसी उपज को राष्ट्रीय कृषि बाजार के माध्यम से आगे बढ़ाया जाना न्याय संगत होगा।

भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में 12 महीने किसी ना किसी क्षेत्र में स्थानीय किसान जोकि अपनी मेहनत श्रमदान की बदौलत देश दुनिया को फल-फ्रूट, मोटा अनाज की उपज को तैयार कर स्थानीय मंडियों के माध्यम से आम उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए प्रयास करते हैं, लेकिन मंडियों के माध्यम से किसानों की उपज का उचित मूल्य न मिलने के कारण उत्तराखंड के किसान भाइयों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जोकि चिंताजनक है।

किसानों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा किसानों की संबंधित सभी मांगों पर सहानुभूति से विचार कर आगामी योजना बनाने के आदेश पारित किए जाने को भी कहा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर किसानों का प्रतिनिधित्व करते भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा, रमेश चौहान, अजय वर्मा, राजेंद्र सिंह भवन, मीडिया प्रभारी ठाकुर रमेश चौहान, रणजीत सिंह, नितेश वर्मा, चिरंजीवी सहगल, इरशाद अहमद, मेहताब, दीपक थपलियाल, हिमाचल से आए दौलतराम, मोहन चौहान, देवेंद्र सिंह, शमशेर चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!