ऊर्जा विभाग के भ्रष्टाचार की लड़ाई गढ़वाल से पहुंची कुमाऊं, नैनीताल में सुराज सेवादल ने दिया धरना,जानिए

सुमित यशकल्याण

नैनीताल। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी की अगुवाई में आज नैनीताल जिले में कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया! रमेश जोशी ने बताया कि ऊर्जा विभाग में प्रबंध निदेशक द्वारा लगभग 1000 करोड रुपए के घोटाले में संलिप्तता है और कैग की ऑडिट रिपोर्ट मैं प्रबंध निदेशक अनिल कुमार उनके सुपुत्र के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में ठेकेदार के खाते से पैसा ट्रांसफर व पूल टेंडरिंग में उसी ठेकेदार के एक ही खाते से तीनों बैंक ड्राफ्ट बनना! इस बात को दर्शाता है कि प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव व उनके पुत्र की इन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है! प्रवीण टंडन (जीएम लीगल) की जांच रिपोर्ट में टंडन द्वारा स्पष्ट रूप से लिखा होना की नेक्सिस बन कर गठजोड़ कर अधिकारी व ठेकेदारों की मिलीभगत से कंपनी को दिए गए ठेके की स्टेट विजिलेंस से जांच होनी चाहिए!

लेकिन अब तक प्रबंध निदेशक यूपीसीएल पिटकुल अनिल कुमार के कान से जू तक नहीं रेंगी और बिजली के दाम और महंगे करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई !वही अपने रिश्तेदारों को अहम पदों पर बैठाना और उनसे भी भ्रष्टाचार करवाना और आम जनमानस को परेशान कर बिजली की दरों में लगातार वृद्धि करना प्रदेश के लिए सिरदर्द बन चुका है!


उन्होंने कहां कि घोटाले करें विभाग/ भुगतान करे जनता!
इससे भी इनका पेट नहीं भर रहा इसलिए आज सुराज सेवा दल के पदाधिकारियों ने आम जनमानस से अपील की और प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर जेल भेज कर उनकी समस्त संपत्ति सरकार में निहित कर बिजली की दरों को कम करने की मांग की! क्या इस प्रदेश मैं कोई योगी नहीं है? इन भ्रष्ट अधिकारियों से बड़ा माफिया कौन है? इन पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई करके प्रदेश का धन वसूली की कार्रवाई करने की सुराज सेवा दल एवं उत्तराखंड की देव तुल्य जनता माँग करते हैं!


कार्यक्रम में उपस्थित राजेंद्र पन्त, राजेंद्र अधिकारी, विक्रम पोखरियाल, सुनीता भट्ट,दीपांशी भरद्वाज, सचिन जोशी, प्रशांत शनवॉल, विनोद भारद्वाज, मनीष सोलंकी, राजू, संजय, आदि दर्जनों उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!