प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने नगर कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर शहर की इन समस्याओं पर की चर्चा, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार को प्रदेश व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे नगर कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक भावना कैथोला से मिला और शहर की समस्याओ पर चर्चा की। शहर में हो रहे नशे के अवैध कारोबार, घाटो पर बिक रही प्लास्टिक के चलते एनजीटी के उलंघन व घाटो पर अवैध पार्किंग पर चर्चा की। नशे पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी और एसओ हरिद्वार के प्रयास के लिए बधाई व व्यापारी सहयोग की बात कही।

वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि हरिद्वार शहर की पवित्रता व गरिमा को बनाए रखना हम सब के लिए स्वाभिमान की बात है पर आज अवैध रूप से बिक रहे नशे के कारोबार से तीर्थ नगरी की पवित्रता भंग हो रही है, शहर में ड्राई एरिया होने के बावजूद शराब, स्मैक व मांस तक उपलब्ध हो जाता है। हरिद्वार धर्मनगरी है और पूरी दुनिया से यहाँ यात्री आते हैं, ऐसे में दुनिया में हमारा क्या संदेश जाएगा? एसएसपी व एसओ को पिछले दिनो नशे पर लगाम के लिए बधाई देते हुए चौधरी ने कहा कि इसको और तेज़ी से बढ़ाया जाना चाहिए। हम सब व्यापारी व प्रदेश व्यापार मण्डल इस पुनीत कार्य में आप के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ा है।

वार्ता करते हुए नवनियुक्त एसओ भावना कैथोला ने कहा कि पुलीस नशे के अवैध कारोबार को जड़ से मिटाने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। हरिद्वार एसएसपी के निर्देशन व आदेश में नशे को पूरी तरह समाप्त करना ही हमारा पहला लक्ष्य है। हम व्यापारी का भी समय-समय पर सहयोग ले कर हर समस्या के निवारण के लिए तत्पर है और किसी भी समस्या के हल व जनहित के लिए हरिद्वार पुलिस आप के साथ खड़ी है। शहर की पवित्रता व गरिमा को हम सब मिलकर बरकरार रखेंगे।

प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा व महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा कि घाटो पर लोगों ने खुले आम पार्किंग बना कर अतिक्रमण कर जाम की स्थिति पैदा की हुई है, आरती के समय इससे कोई बड़ी घटना कभी भी हो सकती है, घाटों को खुला व साफ़ बनाया जाना चाहिए। हरिद्वार को सुंदर व साफ़ बनाने के लिए पुलिस को जहां भी व्यापारी की ज़रूरत है हम पुलिस के साथ खड़े हैं, पर कही व्यापारी हितों की अनदेखी भी नहीं होनी चाहिए।

वार्ता करने वालों में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र चोटाला, युवा प्रदेश महामंत्री विशाल मूर्ति भट्ट, युवा ज़िला महामंत्री विशाल गोस्वामी, शहर महामंत्री विमल सक्सेना, शहर कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता व रिकी अरोड़ा आदि अनेक व्यापारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!