पंचांग अनुसार धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 160 वी जयंती


हरिद्वार ।विश्व के युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद की 160 वी जन्म जयंती सनातन धर्म के पंचांग के अनुसार रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में धूमधाम से मनाई .इस अवसर रोगी नारायण सेवा का आयोजन किया गया रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती सभी रोगियों तिलक लगाया गया माला पहनाई गई और फल वितरित किए गए सेवा आश्रम में पूजा अर्चना यज्ञ एवं मंगल आरती का आयोजन किया गया।


मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता ने रोगी नारायण सेवा और पूजा अर्चना में भाग लिया मिशन के स्वामियों और चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ के साथ गुप्ता ने रोगियों को फल फूल वितरित किए और रोगियों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श हैं और नर सेवा नारायण सेवा के उनके आव्हान ने पूरे विश्व में रोगियों को भगवान मानकर उनकी सेवा करने की परंपरा को प्रतिपादित किया है
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी विश्वेशानंद महाराज ने बताया की हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्म बंगाल में हुआ था और मिशन मनाया जाता है यह सौभाग्य की बात है कि इस बार मकर संक्रांति के दिन ही उनकी जन्मतिथि पड़ रही है
सेवाश्रम के मेडिकल सुपरिटेंडेंट स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के त्याग और वैराग्य आदर्शों को सब को अपनाने के लिए प्रेरित किया.संगीतकार सुनील मुखर्जी द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए
इस मौके पर सद्भाव प्रार्थना सभा में स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज, स्वामी कमलाकांतानंद महाराज, स्वामी मोहनानंद महाराज, स्वामी जगदीश महाराज ,स्वामी गोपाल महाराज ,स्वामी हंसानंद महाराज ,स्वामी बर्मन महाराज,
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ चौधरी ,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील शर्मा डॉ प्रतिभा शर्मा भारत विकास परिषद के जेके मूंगा, रश्मि मूंगा, मुस्कान फाउंडेशन से नेहा मलिक ,विवेकानंद विचार मंच से जेके मूंगा,मिनी योहानन, अमरजीत,सुधीर ,सचिन ,राहुल, श्यामल और मिनी आदि उपस्थित थे
,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!