आबकारी विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ सुराज सेवा दल ने किया धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, जानिए मामला…

देहरादून। प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा सुराज सेवा दल ने आज देहरादून में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजा है, ज्ञापन में सुराज सेवा दल ने आबकारी विभाग में हुए भ्रष्टाचार के प्रति मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

ये है ज्ञापन

सेवा में श्रीमान मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा जिलाधिकारी देहरादून

विषय आपके विभाग में भ्रष्टाचार उजागर होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने के संदर्भ में

महोदय, आपसे विनम्र निवेदन इस प्रकार है कि आप युवा मुख्यमंत्री हैं अगर आपकी लोकप्रियता कम हो गई तो फिर आने वाला भविष्य अंधकार में होगा आपके विभाग में ही भ्रष्टाचार बढ़ेगा तो आप अन्य कैबिनेट को क्या नियंत्रित करेंगे एक तरफ योगी सरकार है जिन्होंने उत्तर प्रदेश में राम मंदिर बना दिया और एक परिंदे ने भी पर नहीं मारा पूरे विश्व में नाम रोशन कर दिया और एक तरफ हिमालय पुत्र श्री पुष्कर सिंह धामी जी जिनके विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से संलिप्त हैं साक्ष देने के बाद भी आप कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके सलाहकार ही आपको मनीष सिसोदिया की तरह विपक्ष से मिलकर उलझा रहे हों और आपने आस्तीन के सांप पाल रखें आपके पास यूपीसीएल, आबकारी जैसे महत्वपूर्ण पद हैं जिनसे पूरे प्रदेश का रोगजार चलता है लेकिन इनमें भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से भरा हुआ है कई बार साक्षी दे दिए गए और जांच के नाम पर फाइल पेंडिंग कर दी जा रही हैं आबकारी में कमिश्नर हरिश्चंद्र सेमवाल की माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई जांच के आदेश होने के बावजूद भी आबकारी व सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण पदों पर आसीन है उत्तराखंड का सारा रोजगार बाहरी प्रदेश के हाथों में देने की तैयारी की जा रही है खनन में बाहरी लोग आ गए और अब आबाकारी की भी निजीकरण की प्रबल संभावनाएं बढ़ रही है अपने सारे अधिकारी बाहरी मूल के अपने चारों तरफ बैठा रखें आप जागो ईमानदार अधिकारियों से गोपनीय जांच करवाइए अपने आस्तीन के सांपों को निकालिए और उत्तराखंड के बेहतर भविष्य के बारे में सोचिए वरना यह अधिकारी पैसे कमा कर चले जाएंगे और आपके आने वाली पीढ़ियां सर उठाकर नहीं जी पाएंगे,

सादर धन्यवाद भवदीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!