यूपी सिंचाई विभाग द्वारा दिए गए वेंडिंग जोन हटाने के नोटिस के विरोध में लघु व्यापारियों ने नोटिस की प्रतियां जलाकर किया प्रदर्शन…

हरिद्वार। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 के नियम अनुसार उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए वेंडिंग जोन प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन, द्वितीय रोड़ी बेलवाला महिला पिंक वेंडिंग जोन, तृतीय ज्वालापुर पुल जटवाड़ा पर बनाए गए वेंडिंग जोन को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा निरस्त किए जाने की कार्रवाई पर नगर निगम प्रशासन को नोटिस दिए जाने के विरोध में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने भारी तादाद में त्रिशूल चौक से इकट्ठा होकर चंडी चौराहे तक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चंडी घाट चौराहे पर यूपी सिंचाई विभाग द्वारा दिए जा रहे नोटिस की प्रतियां जलाकर आंदोलन की चेतावनी दी।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अनावश्यक रूप से उत्पीड़ित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में पूरे भारतवर्ष के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत मुख्यधारा में लाकर राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम के नियम अनुसार वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा महिला उद्यमिता सहायता समूह और महिला स्ट्रीट वेंडर्स के संयुक्त गठजोड़ कर महिला पिंक वेंडिंग जोन के रूप में स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वेंडिंग जोन की कार्रवाई को निरस्त किए जाने का नोटिस देना राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम का घोर उल्लंघन है। संजय चोपड़ा ने चेतावनी दी यदि शीघ्र ही सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा की जा रही कार्रवाई को स्थगित नहीं किया गया तो 25 जुलाई को सामूहिक रूप से उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का घेराव कर अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट कर नोटिस की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारियों में मनोज कुमार मंडल, मोहनलाल, जय सिंह बिष्ट, भूपेंद्र राजपूत, रणवीर सिंह, विजेंद्र चौधरी, वीरेंद्र कुमार, सचिन राजपूत, जोगिंदर सिंह, राकेश पाल, चंदन रावत, बलबीर सिंह गुप्ता, रमेश कुमार, अशोक शर्मा, मनीष शर्मा, नईम सलमानी, आजम अंसारी, श्रीमती नम्रता सरकार, सुनीता शर्मा, आशा देवी, सुमन गुप्ता, मंजू पाल, पार्वती देवी आदि सैकड़ों की तादाद में लघु व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!