देर शाम शराब की इस दुकान पर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने की छापेमारी, ओवर रेट में बेची जा रही थी शराब। जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही है, देर शाम एसडीएम पुरण सिंह राणा ने रोशनाबाद नवोदय नगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब ओवर रेट में बेची जा रही थी।
एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि लगातार शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिसको देखते हुए शुक्रवार को उनके द्वारा नवोदय नगर की दुकान पर छापेमारी की गई तो वहां पर शराब ओवररेट में बेची जा रही थी। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट जिला अधिकारी को प्रेषित की जाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।