मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री से संयुक्त रूप से यह की मांग, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री से संयुक्त रूप से मांग की आने वाली उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दृष्टिगत व आए दिन उत्तराखंड आगमन के दौरान तीर्थयात्री श्रद्धालुओं व पर्यटकों की भारी संख्या के दृष्टिगत धर्मनगरी हरिद्वार से तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी, जगन्नाथ पुरी, उज्जैन व अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों को हरिद्वार से जोड़े जाने के लिए वंदे भारत रेल यात्रा का शुभारंभ धर्मनगरी हरिद्वार से शुरू किए जाने की मांग को प्रमुखता से किया।

इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि नई दिल्ली से वैष्णो देवी यात्रा के लिए रेलवे मंत्रालय द्वारा वंदे भारत, रेल यात्रा शुरू की गई थी उसी की तर्ज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अन्य क्षेत्रों से भी बंदे भारत रेल यात्रा शुरू की गई लेकिन उत्तराखंड से अभी तक वंदे भारत रेल सेवा शुरू नहीं की गई है जो कि उत्तराखंड के साथ अन्याय जैसा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अति महत्वपूर्ण है जिसमें देश-विदेश के तीर्थयात्रियों का उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, हेमकुंड साहिब, अन्य तीर्थ स्थलों व अन्य पर्यटन स्थलों पर भारी मात्रा में आवागमन बना रहता है उत्तराखंड हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार से अन्य राज्यों के तीर्थ स्थलों के लिए वंदे भारत रेल यात्रा सेवा हरिद्वार से शुरू किया जाना न्याय संगत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!