जुर्स कंट्री सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ की नारेबाजी, कार्रवाई की मांग, देखें वीडियो…
हरिद्वार। जर्स कंट्री सोसाइटी में रहने वाले लोगो का कहना है कि पूरे उत्तराखंड में इससे बड़ी कोई सोसाइटी नहीं है मगर सिक्योरिटी के नाम पर यह सोसाइटी बिल्कुल ज़ीरो है, जहां पर 08 साल का मासूम बच्चा स्विमिंग पूल में नहाते वक्त डूब गया, यदि वहां पर एक भी सिक्योरिटी गार्ड तैनात होता तो इस बच्चे की जान बच सकती थी। एनएच-58 हाईवे पर स्थित इस सोसाइटी में लगभग 800 परिवार रहते हैं और इस सोसाइटी के मालिक यूसी जैन हैं, लेकिन उनका व्यवहार सोसायटी के लोगों के साथ ठीक नहीं है इस सोसाइटी में कभी चोरी, मारपीट और आज स्विमिंग पूल में डूब कर एक बच्चे की जान चली गई मगर वर्धमान डेवलपर्स के मालिक यूसी जैन या इनके किसी आदमी ने आकर नहीं देखा हमारी पुलिस प्रशासन से यही मांग है कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाए।
इस पूरी घटना पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है की जर्स कंट्री में एक 08 साल का बच्चा ताइक्वांडो खेलने गया था मगर किस समय यह बच्चा स्विमिंग पूल में नहाने चला गया जहां पर इन 08 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूब कर मौत हो गई। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई और इस बच्चे की मौत कैसे हुई उसके बारे में जांच पड़ताल के लिए सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरो को देखा जा रहा है, अगर कोई भी तथ्य पुलिस को मिलते हैं निश्चित रूप से उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई सोसाइटी का आदमी अलग से प्रार्थना पत्र देता है तो उसके आधार पर भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी इस सोसाइटी में पहले भी चोरी और मारपीट की सूचनाएं आती रही है।