कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने गुरुकुल के कुलपति से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन…

हरिद्वार। गुरुवार को डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र संगठन, देवभूमि बधिर एसोसिएशन और सक्षम के प्रतिनिधिमंडलों ने गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु से मुलाकात की और गुरुकुल की संपत्तियो को बचाने की गुहार लगाई। डॉ. हरिराम राम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र संगठन के कार्यवाहक सचिव जितेंद्र वीर सैनी, संरक्षक सत्यदेव राठी सक्षम के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद कुशवाहा, देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा सहित कई सदस्यो ने कुलपति से कहा कि कुछ संस्थाये अपने निजी स्वार्थ के लिए गुरुकुल व अन्य संपत्तियो को खुर्द बुर्द करने मे लगी है। धार्मिक नगरी हरिद्वार में 125 वर्षो से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले स्वामी श्रद्धानंद द्वारा संस्थापित प्राचीन गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय जो लगातार देश एवं समाज के उत्थान मे कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है, ऐसे विश्वविधालय को शीर्ष तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे भारत सरकार के प्रयासो का हम समर्थन करते है।
भारत सरकार से संरक्षित इस ऐतिहासिक विश्वविधालय से हरिद्वार एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र–छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा का स्वप्न पूर्ण होगा, क्योंकि निजी संस्थानों में अध्ययन कराना हर माता-पिता की पहुंच से बाहर है। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि जनभावनाओं को ध्यान मे रखते हुए इस प्राचीन गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय को पूर्ण रूप से केंद्रीय विश्वविधालय बनाकर हरिद्वार व आस पास की जनता को लाभान्वित करे।
कुलपति से हुई सौहार्दपूर्ण वार्ता मे सभी संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज कनखल, गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय, गुरुकुल महाविद्यालय, कन्या गुरुकुल हरिद्वार, कन्या गुरुकुल देहरादून में उच्चस्तरीय शिक्षा व्यस्था बनाने के साथ साथ डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज की अभी तक कि सभी कब्जाई गयी सम्पतियों को कब्ज़ा मुक्त कराने का आग्रह किया। कुलपति ने पूर्ण आश्वासन दिया कि सभी कब्जाई सम्पत्तियों की वह सीबीआई जांच कराने का पूर्ण प्रयास करेंगे और इस हेतु भारत सरकार से वार्ता करेंगे। किसी को भी कब्जा करने नही दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!