गांधी जयंती पर प्रोजेक्ट अविरल और नगर निगम हरिद्वार ने साथ मिलकर मनाया स्वच्छ्ता दिवस…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के समर्थन से हरिद्वार में चल रही अविरल परियोजना (अलायन्स टू एंड प्लास्टिक वेस्ट, जी.आई.जेड., साहस एन.जी.ओ. द्वारा आपसी सहयोग से कार्यरत एक पायलट परियोजना) जिसका उद्देश्य गंगा में जा रहे प्लास्टिक कचरे को कम करना है, निरंतर शहर की सफाई व्यवस्था के लिए विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा जनमानस में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है।

इसी उद्देश्य के अंतर्गत, 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर टीम अविरल द्वारा हरिद्वार के सफाई साथियों के सम्मान में भगत सिंह चौक ट्रांसफर स्टेशन एवं कड़च्छ ट्रांसफर स्टेशन के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शामिल सभी सफाई साथियों को स्वच्छता सम्बन्धी एक प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में कचरे को स्त्रोत पर अलग-अलग करना क्यों आवश्यक है, इस विषय पर भी प्रकाश डाला गया ।

कार्यक्रम में टीम अविरल की ओर से प्रशिक्षण दे रहे वक्ता द्वारा बताया गया कि स्त्रोत पर ही कूड़े को अलग-अलग करने से इसका उचित निपटान किया जा सकता है। हमारे शहरों में लगे हुए बड़े-बड़े कूड़े के ढेर का कारण मिश्रित कूड़ा है, जिसकी वजह से इसमें से सूखे कूड़े के अंतर्गत आने वाली वस्तुएं, जिन्हें रिसायकिल किया जा सकता है, अधिकतर नहीं उठाई जाती और गीला कूड़ा भी इस कूड़े के साथ मिलकर सड़ने लगता है। इस कूड़े में प्रायः हानिकारक नुकीली वस्तुएं भी निकल आती है, जिससे हमारे सफाई साथी एवं मासूम जानवर घायल भी हो जाते है। इस प्रशिक्षण सत्र में लो वैल्यू प्लास्टिक को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें नमकीन, बिस्किट, चिप्स आदि की पन्नी के अलावा वह प्लास्टिक अपशिष्ट आता है जिसका अभी तक कोई स्पष्ट समाधान नही है। इसके लिए प्रोजेक्ट अविरल द्वारा नगर निगम के सहयोग हेतु बनाए जा रहे एम.आर.एफ. (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) का भी जिक्र किया गया जहाँ इस प्रकार के प्लास्टिक अपशिष्ट को भी लिया जाएगा।

स्वच्छ्ता दिवस के अवसर पर गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए आगे सफाई साथियों की व्यक्तिगत सुरक्षा पर भी चर्चा की गई, जिसमें उनके काम के दौरान सुरक्षा उपकरणों का महत्व समझाया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक नगर आयुक्त एम.एल. शाह के कर कमलों द्वारा लगभग 100 सफ़ाई साथियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) प्रदान किए गए । सहायक नगर आयुक्त द्वारा सफाई साथियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम से सफाई साथियों में अपने कार्य को लेकर एक आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न होती है एवं साथ ही उनके कार्य को और सरलता से करने में ये सुरक्षा उपकरण उनके लिए मददगार भी होते है।

सभी को स्वच्छ्ता दिवस की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम के अंत में जलपान आदि की भी व्यवस्था की गई। इस व्यवस्था में बिना किसी डिस्पोजेबल का उपयोग करते हुए सार्वजनिक आयोजनों को किस प्रकार अपशिष्ट मुक्त बनाया जा सकता है, इसका भी संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में टीम अविरल को नगर निगम से सफाई निरीक्षक सुनीत, अर्जुन का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर कासा ग्रीन से सुधीर एवं हिमांशु राणा, के.एल. मदान से दीपक, श्री मनोज शर्मा एवं प्रमोद शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

मेरी गंगा मेरी ज़िम्मेदारी 🍀🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!