श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर कन्हैया के रंग में रंगी हरिद्वार पुलिस व जनता, पुलिस लाइन में आयोजित किए गए एक से बढ़कर एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम…

हरिद्वार। बुधवार को पुलिस लाइन हरिद्वार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन के अंदर बेहद विशाल प्रांगण में मुख्यमार्ग के किनारे जनपद के सभी थानों द्वारा लगाई गई आकर्षक झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया जिसमें थाना कनखल की चंद्रयान की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही जिसने अनेकों चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।

पुलिस लाइन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम को देखने भारी संख्या में पहुंचे पुलिस परिवार एवं आमजन द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान असंख्य फोटो एवं सेल्फी ली गई।

कार्यक्रम में शामिल होने अपने परिवार एवं तमाम पुलिस ऑफिसर्स के साथ पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी अजय सिंह द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाइन स्थित दुर्गा मन्दिर🚩 में पहुंचकर मन्दिर प्रांगण में की गई आकर्षक सजावट एवं चारधाम मॉडल की अति विशेष झांकी का अवलोकन किया तत्पश्चात अजय सिंह सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु बहुउद्देशीय हॉल पहुंचे।

बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे कार्यक्रम के दौरान समां बांधे रखा। कल्चरल ग्रुप एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न गानों पर भव्य नृत्य प्रस्तुत कर साथ ही मधुर स्वर में लोकप्रिय गाने गाकर दर्शक दीर्घा को रोमांचित करते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के पश्चात एसएसपी सहित समस्त ऑफिसर्स दुर्गा मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों की मस्ती देखने लायक थी जो अपनी ही दुनिया में मस्त थे और उनका बेतरतीब एक दूसरे को पकड़ने के लिए भागना भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था।

इस दौरान शुभ मुहूर्त में “लड्डू गोपाल” के जन्म लेते ही सभी ऑफिसर्स ने बारी-बारी कन्हैया को झूला झुलाकर जन्मोत्सव मनाया तथा प्रांगण में मौजूद आमजन को प्रसाद वितरित किया।

इस दौरान हुई जबरदस्त आतिशबाजी से पूरा क्षेत्र रोमांचित हो गया।

उक्त अविस्मरणीय कार्यक्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक श्रीमती रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ लक्सर मनोज कुमार, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सीओ सिटी श्रीमती जूही मनराल, सीओ सदर श्स्वप्निल मुयाल, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी सहित थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!