हाॅकी प्रतियोगिता का समापन, क्षेत्र के कई खिलाडियों का हुआ सम्मान…

रानीखेत (सतीश जोशी) स्थानीय एन०सी०सी० स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर तीन वर्गों में आयोजित की गई। हाकी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों प्रतिभाग किया। जिसमें सिटी मोंटेसरी स्कूल ने चिलियानौला को 4-0 से पराजित कर चैंपियन रही। इस दौरान विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रानीखेत के खिलाडियों का सम्मान भी हुआ।
मुख्य अतिथि कोतवाली रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत एवं विशिष्ट अतिथि गिरीश चंद्र जोशी सेवानिवृत्त महाप्रबंधक उत्तराखंड पेय जल निगम ने खिलाडियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में रेलवे की हॉकी खिलाड़ी रानीखेत निवासी सुरुचि नैनवाल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में दीपक शर्मा, ललित असवाल, कमल मेहरा, कार्तिक असवाल आदि रहे। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न खेलों में सराहनीय योगदान हेतु खिलाडी जुबैद अहमद, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, धीरज वर्मा, संजय सिंह मेहरा एवं दीपक सिंह मेहरा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला हाकी संघ के अध्यक्ष अगस्त लाल शाह एवं संचालन एडवोकेट हरीश मनराल ने किया। व्यवस्थापक हेमंत बिष्ट ने खिलाडियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कैलाश पांडेय, खजान जोशी, सुकृत साह, मनोज मेहरा, संजय चौधरी, गिरीश भगत, गिरीश भगत, पंकज जोशी, मुकेश साह, गिरीश भगत, गोविंद सिंह बिष्ट, विनोद कांडपाल, जगदीश अग्रवाल, कमल गोस्वामी, खजान पांडेय, संजय साह, धीरज बिष्ट, धीरज वर्मा, नईम खान, मनोज बिष्ट, सोनू सिद्धकी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!