चंद घंटों में ही कनखल पुलिस ने पकड़े अमरदीप के हत्यारे, इस वजह से बाप और दोनो बेटों ने मिलकर की अमरदीप की हत्या, जानिए…

हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने बीते रोज कनखल जगजीतपुर के राजा गार्डन में स्थित निजी आवास में अज्ञात बदमाशों द्वारा कुख्यात गैंगस्टर अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या करने एवं गैंगस्टर और अन्य मित्र को घायल करने संबंधी प्रकरण का कुछ ही घंटों के भीतर खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल उ.प्र. के मेरठ निवासी तीनों बदमाशों को अस्लाह के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।

आज ही गैंगस्टर अमरदीप के भाई की पत्नी शैफाली वैश की तहरीर पर थाना कनखल में अभियुक्त राजकुमार मलिक, मानू मलिक उर्फ गोली व हर्षदीप मलिक समस्त निवासीगण निकट ओलिविया स्कूल जगजीतपुर कनखल के खिलाफ मु.अ.सं. 47/2023 धारा 302/307/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने फोरेन्सिक टीम व फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से 01 तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस, खूनालूदा मिट्टी व सादा मिट्टी को बरामद कर कब्जे पुलिस लिया गया। विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त राजकुमार मलिक उपरोक्त का मृतक अमरदीप से लेनदेन को लेकर वाद विवाद रहता था, राजकुमार द्वारा अपनी मेरठ स्थिति जमीन को कुछ समय पूर्व ₹50 लाख में बेचा गया था जिसमें अमरदीप उसे अपने साथ मिलकर इन रुपयों से कहीं और इनवेस्ट करने को लेकर हुए आपसी विवाद में राजकुमार मलिक व उसके पुत्रों द्वारा अमरदीप, उसके भाई बादल व उसके दोस्त सोनू राठी पर जानलेवा फायर किया गया।

मुकदमा लिखे जाने के कुछ घंटों के भीतर ही टीम ने तीनों अभियुक्तों को दबोचकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया। अभियुक्तों को कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

मृतक का विवरण…
अमरदीप चौधरी पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम मोहम्मदपुर माहडा मुज्जफ्फरनगर उ.प्र. हाल शांतिपुरम जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार।

अभियुक्तों का विवरण…
01. राज कुमार मलिक।
02. हर्षदीप मलिक पुत्र राज कुमार मलिक।
03. मानू मलिक पुत्र राज कुमार मलिक।

समस्त निवासी ग्राम रेहवती, थाना मवाना, मेरठ उ.प्र. हाल जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!