कल देहरादून में होने जा रहा है इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन-04 का शुभारंभ…

देहरादून। नेशनल मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी एवं उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 19-20 अगस्त को परेड ग्राउंग स्थित बहुद्देशीय सभागार में इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन-4 का भव्य शुभारंभ रविवार को फाइनल मुकबलों के साथ होगा।
जानकारी देते हुए स्थानीय आयोजक एवं निदेशक सतीश जोशी ने बताया कि उक्त आयोजन में देश के 200 खिलाडी एवं 50 आफिशियल भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन का उद्देश्य अगले वर्ष 2024 में देवभूमि उत्तराखंड में इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन-5 को प्रोफेशनल रूप में शुरुआत करना है। जिससे राज्य के खिलाडी अपने ही प्रदेश से खेलकर विश्व स्तर पर नाम और पैसा कमा सकें। शनिवार को देश भर के खिलाडियों के क्वार्टर एवं सेमीफाइनल मैच के बाद रविवार को 11 बजे से फाइनल मुकाबले एवं सीजन-5 के भव्य रूप की घोषणा की जायेगी। जिसमें नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा, उप निदेशक खेल एवं लाइफ टाईम एचिवमेंट् अवार्डी सुरेश चंद्र पांडेय, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद , उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय, नेशनल मार्शल आर्ट कमेटी के अध्यक्ष बी के भारत विशेष रूप से शामिल होंगे।
पूर्व राज्य मंत्री एवं संरक्षक रवि मोहन अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करे। करेंगे। रविवार को शुभारम्भ अवसर पर उत्तराखंड राज्य के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों एमएमए सुपर चैंपियन-2023 यूएई अंगद बिष्ट, एशियाई पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, अंतर्राष्ट्रीय वुशु खिलाडी आरती सैनी, विश्व मार्शल आर्ट्स खेल लंदन से रजत पदक विजेता खिलाडी हर्षिता चौधरी का सम्मान भी किया जायेगा। लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार भारत ने बताया कि अगले वर्ष होने जा रही इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन-5 एवं आयोजन को वृहद रूप देने के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट के टॉप 8 राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय निर्णायकों को भी आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!