कनखल मठ में धूमधाम से मनाया गया शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का अवतरण दिवस, देखें वीडियो…

हरिद्वार। शुक्रवार को देशभर में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का अवतरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। धर्मनगरी हरिद्वार में कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में भी शंकराचार्य जी का अवतरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

कनखल स्थित मठ पहुंचकर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, प्रसिद्ध कथा वाचक पवन शास्त्री सहित बड़ी संख्या में उनके अनुयायियों ने भजन कीर्तन कर शंकराचार्य जी का अवतरण दिवस मनाया।

सर्वानंद ब्रह्मचारी जी।

इस मौके पर मठ में सर्वानंद ब्रह्मचारी जी द्वारा भी शंकराचार्य जी के अवतरण दिवस पर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

पं. अधीर कौशिक, अध्यक्ष, श्री अखंड परशुराम अखाड़ा।

श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पं. अधीर कौशिक ने कहा कि आज उनके द्वारा पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अवतरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया, देशभर के सनातन प्रेमियों में शंकराचार्य जी के अवतरण दिवस को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया पर शंकराचार्य जी की कृपा दृष्टि यूं ही बनी रहे।

इस अवसर पर भागवत आचार्य पवन कृष्ण शास्त्री, ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु, आचार्य पंडित गिरीश, पंडित हर्ष शर्मा, यशपाल शर्मा, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, सचिन गौतम, विनोद मिश्रा, सुनील प्रजापति, विश्वास शर्मा, पुनीत शर्मा, प्रतीक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!