हरीश रावत ने किया बकाया गन्ना भुगतान को लेकर इकबालपुर चीनी मिल पर उपवास का ऐलान…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गन्ने के बकाया भुगतान और सड़कों की खराब हालत को लेकर उपवास करने का ऐलान किया है। हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान हरीश रावत ने कहा कि सरकार गन्ना किसानों को ठग रही है। चीनी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन किसानों को पुराने दामों पर गन्ना बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का करोड़ों रूपया बकाया है। लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर वे 09 मई को मिल गेट पर पूरे दिन का उपवास करेंगे। हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में सड़कों की हालत खराब है। सड़कों में इतने गड्ढे हैं कि सड़कों की स्थिति झटका उपचार जैसी हो गयी है। सीएम के 15 दिनों में सड़कें ठीक कराने के बयान के बावजूद कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सड़कों की दशा सुधारने के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए वे 11 मई को रूड़की में धरना देंगे। हरीश रावत ने लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस से जुड़ो अभियान चलाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ा यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अगले चरण में पूरे प्रदेश में कांग्रेस से जुड़ो अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए वे प्रदेश के कोने-कोने में जाएंगे और लोगों को कांग्रेस से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने पर उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार दबाव की राजनीति कर रहे हैं। राजनीतिक विरोधियों की आवाज दबाने का प्रयास कर केंद्र सरकार व भाजपा लोकतंत्र प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की न्यायिक व्यवस्था में विश्वास करती है। इसलिए राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के मुद्दे पर अदालत में अपना पक्ष अवश्य रखेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को आघात पहुंचाने के बजाए भाजपा को अपनी गलती सुधारनी चाहिए।

पत्रकार वार्ता के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, कांग्रेस एससी विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, ओ.पी. चौहान, राजबीर चौहान, सुन्दर सिंह मनवाल, मायापुर ब्लाॅक अध्यक्ष विकास चंद्रा, सौरभ चौहान, पूर्व राज्यमंत्री सुशील राठी, राहुल चौहान, बीएस तेजियान आदि सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!