जनता पर प्रतिबंध लगाने से पहले राजनीतिक रैलियों-कार्यक्रमों पर रोक लगाए सरकारें -सुनील सेठी।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बढ़ते कोरोना के दृष्टिकोण राजनीतिक कार्यक्रमों-रैलियों पर रोक लगाने की मांग की है। सुनील सेठी ने पत्र में लिखा कि राज्यों में रात्रि कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं, भविष्य में और पाबंदियों पर भी सरकारें निर्णय ले सकती हैं, लेकिन उससे पहले कोरोना का विस्फोट ना हो इसके लिए राजनीतिक रैलियों और कार्यक्रमों पर रोक लगनी चाहिए। सिर्फ आम जनता को व्यापार को प्रतिबन्ध कर सरकारें दोहरी मानसिकता का परिचय दे रही है जो कि सरासर गलत है। पूर्व के लोकडाउन में भी व्यापार, आमजनमानस पर रोक के बावजूद राजनीतिक कार्यकम चलते रहे, रैलियां चलती रही, बिना मास्क मंत्री, सांसद बेखौफ घूमते रहे। सभी नियम आमजनमानस, व्यापारियों के लिए ही लागू होते हैं जैसे कोरोना वहीं से फैलता हो। रात्रि को कोरोना को रोकने की जगह रैलियों में रोका जा सकता है इसलिए पहले राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगनी चाहिए। जिसके लिए हम महामहिम राष्ट्रपति से गुहार लगाते हैं।

पत्र लिखने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, राजेश सुखीजा, विनोद कुमार, मुकेश अग्रवाल, उमेश चौधरी, भूदेव शर्मा, सोनू सुखीजा, अमित कुमार, योगेश अरोड़ा, गगनदीप मुख्य रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!