बेलड़ा गांव बवाल को संयम और सूझबूझ से निपटाने वाले पुलिस अधिकारियों को वीरता पुरस्कार और आउट ऑफ प्रमोशन दिए जाने की मांग…

हरिद्वार। हरिद्वार के गांव बेलडा में कुछ उपद्रवियों द्वारा जो तांडव 12 जून 2023 में मचाया गया और उस उपद्रवियों द्वारा इस पूरे कांड में पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट की गई इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई भी फायरिंग नहीं की गई, यदि की जाती तो हालात बहुत खराब हो जाते पुलिस की तारीफ करते हुए और पुलिस द्वारा सयमता से काम लेते हुए पुलिस ने जो माहौल ठंडा वहां का किया है, उसके लिए हरिद्वार के एडवोकेट अरुण भदौरिया द्वारा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व जनपद हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह को पत्र भेजकर इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल व इंस्पेक्टर राजीव रौथान व सब इंस्पेक्टर बारू सिंह चौहान व कांस्टेबल के लिए वीरता पदक व आउट ओंएफ प्रमोशन दिए जाने की मांग की है पत्र में यह भी बताया गया कि मनोज मेनवाल के शरीर में कई जगह फैक्चर है, जो बोलने में पूर्ण रूप से असमर्थ है और यही हाल राजीव रौथान इंस्पेक्टर का पत्र में बताया गया है और आने वाले 15 अगस्त में इन समस्त अधिकारी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किए जाने की बाबत मांग ली गई है उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी अरुण भदोरिया एडवोकेट द्वारा कई, राज्य कर्मचारी, पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा कार्रवाई कर अधिकारियों के संज्ञान में डालकर पुरेस्कृत कार्य कराने की कार्रवाई करा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!