द विनिंग एज संस्था के तत्वावधान में साइकिल रैली आयोजित

हरिद्वार। द विनिंग एज संस्था  के तत्वावधान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरिद्वार एवं एन.सी.सी. के सहयोग से “इंडिया क्लीन एंड ग्रीन साइकिल रैली” का आयोजन किया गया जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए रैली का समापन गोविन्द घाट पर हुआ जहाँ सभी ने क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया की शपथ ली तथा जय गंगा मैया ओर भारत माता की जय का उद्घोष किया। इस अवसर पर स्वीप के तहत मतदान की शपथ दिलाई गई एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।


द विनिंग एज संस्था की पहल पर आज विभिन्न स्वयंसेवीयों ने साइकिल रैली में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक एवं आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ए. के. जैन ने रिबन काटकर एवं झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। अपने सम्बोधन में डॉ. जैन ने कहा की संस्था का यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। आज के समय में सेहत ओर पर्यावरण के दृष्टिगत साइकिल चलाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा की इसे औरों को भी मोटिवेशन मिलेगा। अमित सैनी एवं पंकज सपरा ने कहा की आज के बदलते दौर में लोग अपने लाइफ स्टाइल को बिगाड़ चुके हैं ऐसे में साइकिलिंग बेहतर विकल्प है। उन्होंने संस्था की ओर से आईएमए के चिकित्सकों, एनसीसी कैडेट्स, विशेष रूप से स्वयंसेवक बच्चे ,डॉ. अंजुल श्रीमाली, दीप्ति श्रीमाली आदि का धन्यवाद दिया। रैली शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई गोविन्द घाट पर समाप्त हुई जिसका नेतृत्व द विन्निंग एज सोसाइटी के श्रीमती मंजू मेहता, दीप्ति श्रीमाली एवं पंकज सपरा, किट्टी सपरा ने किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। सभी ने क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया का संकल्प लिया। स्वीप से डॉ. शिवा अग्रवाल ने प्रतिनिधित्व करते हुए सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. अरुण जैन, डॉ. विनोद कुमार, पीआईएल के प्लांट हेड अनिल कुमार सैनी, डॉ. शोभित चंद्रा, डॉ. मुकेश मिश्रा, डॉ. के. के. मिश्रा, डॉ. अश्विनी चौहान, बृजेश उपाध्याय, तरुणा , डॉ. अंजुल श्रीमाली, श्रीमती दीप्ति श्रीमाली, डॉ. मुकेश मिश्रा, पंकज सपरा, रवि कुमार गोस्वामी,  कैडेट, सहित अन्य युवा प्रतिभा, रीना सैनी इत्यादी उपस्थित रहे! संस्था के संस्थापक प्रशांत जंदेव व अध्यक्षा विभूति राज्यलक्ष्मी ने वर्चुअल सदेश द्वारा सभी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!