शौर्य दिवस के रूप में मनाई गई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती क्षत्रिय समाज द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उ.प्र. लोक निर्माण राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह ने कहा कि हरिद्वार उनकी कर्मस्थली रहा है। राजनीती की शुरुआत उन्होंने हरिद्वार से ही की थी। किसी भी व्यक्ति की ताकत उसका समाज होता है इसलिए समाज में एकता बनीं रहनी चाहिए। ब्रजेश सोमवार को सिडकुल हाईवे स्थित बैंकेट हॉल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले आयोजित शौर्य दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इतिहास से यदि क्षत्रियों का इतिहास निकाल दें तो इतिहास के मात्र कुछ ही पन्ने बचेंगे। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों ने जितनी भी लड़ाईयां लड़ी वह देश और समाज के लिए लड़ी। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि हमने सभी वर्गो ओर जातियों के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी। ब्रजेश सिंह ने कहा कि समाज के नाम पर दीवारें खड़ी नहीं होनी चाहिए। क्षत्रिय का धर्म है सबकी रक्षा करना। उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम भगवान श्री राम की संताने हैं, इसलिए हम समाज के अंदर छुआछूत के भाव का विरोध करते हैं, भेदभाव का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि परिवारों के अंदर वैमनस्य नहीं होना चाहिए, बड़े बुजुर्गों का सम्मान बना रहना चाहिए व परिवारों को एकजुट होकर देश की तरक्की में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का युवा अपने उद्देश्य से भटक रहा है उसे समझना चाहिए परिवारों में संस्कार रहने चाहिए, पश्चिमी सभ्यता को छोड़कर भारतीय संस्कृति को अपनाना चाहिए।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एच.के. सिंह ने कहा कि हमें संगठित रहकर मजबूत होकर आगे बढ़ना चाहिए, हमारा उद्देश्य है कि एक बार फिर लाल किले पर भगवा फहराए। उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण नीति प्रतिभा का दोहन कर रही है, प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर समाज के लोगों को सहयोग करना चाहिए। महाराणा प्रताप को विश्वस्तर पर पहचान दिलाना उनका प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान, साहस, धैर्य हमारे खून में है इसलिए हमें अपने संस्कारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक हम आगे नहीं बढ़ेंगे, संगठित होकर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर हम आगे बढ़ेंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अखिल भारतीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हितेंद्र कुमार सिंह, बलवंत सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह चौहान, लोकेश चौहान, उत्तम सिंह चौहान, बलराम सिंह चौहान, त्रिलोक सिंह, सचिन चौहान, जे.बी. सिंह, के.पी. सिंह, सचिन चौहान, राकेश चौहान, जगपाल सिंह, गोविंद चौहान, सुरेश राजपूत, रोहित चौहान, लोकेंद्र सिंह, पुखराज सिंह, नरेश वत्स, सुनील चौहान, लक्ष्य चौहान, प्रवीण सिंह तोमर, महेश प्रताप राणा, यशपाल सिंह राणा, शिवकुमार, डॉ. यशवंत सिंह चौहान, अरविंद चौहान, श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान, जयंत चौहान, अजब सिंह, विवेक चौहान, मोहित चौहान, राजकुमार चौहान, भारत भूषण चौहान, पवन चौहान, विनीत चौहान, विजय चौहान, सोनू चौहान, डॉ. अमरीश चौहान, आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा हठयोगी एवं संचालन राजेंद्र सिंह चौहान ने किया। इस दौरान क्षत्रिय समाज की बालिकाओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित लोगों में उत्साह और उमंग भरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!