भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री को ई-मेल भेजकर की मांग, जानिए…

हरिद्वार। लगातार बरसात होने के कारण अतिवृष्टि से प्रभावित हुए किसानों के फसलों के नुकसान की भरपाई उत्तराखंड राज्य में एमएसपी कानून शीघ्र लागू किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से हरिद्वार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बुग्गावाला, औरंगाबाद, हेतमपुर, रोशनाबाद, धनोरी, बहादराबाद इत्यादि क्षेत्रों में किसानों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाकर नुक्कड़ बैठकों का आयोजन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऑनलाइन ई-मेल द्वारा पत्र भेजकर उत्तराखंड राज्य में गुजरात की तर्ज पर एमएसपी कानून लागू किए जाने के साथ किसानों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुदान राशि सीमा प्रत्येक बीघे 10000 किए जाने की मांग को भी दोहराया।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि हरिद्वार जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अतिवृष्टि होने के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो गई है चारों ओर जलमग्न होने के कारण स्थानीय किसान भाई काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान राशि व्याप्त नहीं है शीघ्र ही मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक बुलाकर किसानों को दी जाने वाली अनुदान राशि प्रत्येक किसान को ₹10000 बीघा के रूप से मुहैया कराना न्याय पूर्ण होगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में एमएसपी कानून लागू किए जाने को लेकर सरकार की ओर से बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है हैं शीघ्र ही भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों को सम्मिलित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से एमएसपी कानून राज्य में बनाए जाने को लेकर उच्चीय कमेटी का गठन किया जाना नितांत आवश्यक है।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र की सभी मंडी समितियां के माध्यम से प्रत्येक न्याय पंचायत में किसानों के उत्थान के लिए निगरानी कमेटियों का गठन किया जाना अति उत्तम होगा संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड जनपद के मुख्य कृषि व उद्यान अधिकारी का किसानों की इस आपदा जैसी घड़ी में अता पता नहीं है जबकि राज्य सरकार की ओर से लगातार घोषणाओं पर घोषणा की जा रही है लेकिन धरातल पर किसान के हाथ खाली हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन बड़ी बैठक का आयोजन कर किसान समर्थन मूल्य अन्य मांगों को लेकर संगठन की ओर से आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

जनपद हरिद्वार के किसानों के जनसंपर्क अभियान की बैठकों का संचालन प्रभारी अनिल शर्मा ने किया संबोधित करता प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पवन चौहान, चौधरी, प्रिया बर्थ, मुकेश पाल, प्रधान विनोद पाल, पवन पाल, रमनदीप पाल, राजेंद्र भंवर, युवा किसान नेता विक्रम अहूजा आदि सैकड़ो किसान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!