श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर कनखल चौक बाजार पर किया गया भव्य आयोजन…

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार स्थित भगवान शिव की ससुराल कनखल में सोमवार को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर चौक बाजार पर भव्य आयोजन किया गया। पूरे चौक बाजार को सजाया गया कनखल दुल्हन की तरह नजर आ रहा है। तीर्थ नगरी हरिद्वार में शिव की ससुराल कनखल राममय हो गई है। राजा दक्ष की राजधानी कनखल शिव की ससुराल मानी जाती है राजा दक्ष की पुत्री सती से शिव का विवाह हुआ था और यहां पर दक्षेश्वर महादेव का मंदिर स्थित है। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने की खुशी में शिव की ससुराल कनखल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां के मुख्य चौराहों को रंग बिरंगी कपड़े की झालरों और बिजली की लड़ियां से सजाया गया है। शिव की ससुराल कनखल की छटा देखते ही बनती है और पूरी कनखल नगरी राममय हो गई है, हर ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान हो रहा है और राम भजन बज रहे हैं। कनखल व्यापार मंडल अध्यक्ष विक्की ने कहा कि आज पूरा कनखल राममय हो गया है और लोगों का पूरा सहयोग मिला है। नगर निगम के पूर्व पार्षद वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन माणा ने कहा कि भगवान राम की कृपा से ही अयोध्या में राम लला आज अपने मंदिर में विराजे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय जाता है, कार सेवकों और राम भक्तों को इसका पूरा श्रेय है। उन्होंने कहा कि कनखल नगरी राममय हो गई है। सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है कनखल नगरी के प्राचीन दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर दुख भंजन मंदिर, दरिद्र भंजन महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर सभी को सजाया गया है और सभी जगह सुबह से प्रसाद बांटा जा रहा है। सतीघाट पर गुरुद्वारा गुरु अमरदास जी तीजी पातशाही, श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा, श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा, श्री उदासीन बड़ा अखाड़ा, श्री उदासीन नया अखाड़ा, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, श्री पंचायती जूना अखाड़ा तथा अन्य सभी अखाड़ों को सजाया गया है और वहां पर भजन कीर्तन हो रहे हैं तथा राम भजन गाए जा रहे हैं। प्रसाद बांटा जा रहा है, जगह-जगह लंगर चलाए जा रहे हैं लोगों में बड़ा उत्साह है। हरिद्वार जनपद के गांव जगजीतपुर, मिस्सरपुर, धनपुरा, फेरूपुर, सुल्तानपुर, लक्सर आदि गांवों में मंदिरों में भजन कीर्तन किया जा रहे हैं, राम धुन बजाई जा रही है और शोभायात्रा निकाली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!