आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अवधूत मण्डल आश्रम में किया गया योग शिविर का आयोजन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अवधूत मण्डल आश्रम में योग शिविर का आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड आयुष विभाग के सौजन्य तथा निरामया योग रिसर्च फाउन्डेशन एवं इंडियन रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ महामण्डलेश्वर स्वामी संतोषानन्द महाराज, निरामया योग रिसर्च फाउंडेशन की निदेशक डॉ. उर्मिला पाण्डेय तथा इंडियन रेडक्रॉस के सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रवज्जलित कर किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग के विषय पर संदेश को सभी योग प्रतिभागियों ने ध्यान मुद्रा में सुना।

इसके उपरान्त योगाभ्यास, योग विशेषज्ञ डॉ. उर्मिला पाण्डेय द्वारा कराया गया। डॉ. उर्मिला पाण्डेय ने प्रतिदिन अपने घर सरलता से किये जाने वाले सभी योगासन प्रतिभागियों को कराये। डॉ. उर्मिला पाण्डेय ने कहा कि योग करने से मानसिक एवं शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही साथ प्रतिदिन योग करने से मानव पूर्णतया स्वस्थ रहता है। तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से उत्पन्न चिंता, अवसाद जैसी मनोवैज्ञानिक और मानसिक समस्याओं से भी बचा जायेगा।

महामण्डलेश्वर स्वामी संतोषानन्द ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों के साथ योगाभ्यास भी किया। इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि इस वर्ष 2022 योगा दिवस की थीम “मानवता के लिए योग” को अपने अपने जीवन में चरितार्थ करना है। तभी योग दिवस मनाने का उद्देश्य पूर्ण होगा। डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का 8वां वर्ष है और भारत के साथ-साथ योग की शक्ति को सम्पूर्ण विश्व मान रहा है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग हमारी रोजाना की दिनचर्या में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर शामिल भी हो रहा है।

अन्त में योग शिविर में सभी प्रतिभागियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। साथ ही साथ सभी प्रमिभागियों को संकल्प भी दिलाया गया कि योग के प्रति जनसमाज को जागरूक करते रहना है। सिर्फ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ही योग ही नहीं करना है परन्तु प्रतिदिन हम सबको योग करना है तथा अपने आस-पास के सभी परिवारों को भी योग करने के प्रति प्रेरित करना है, तभी सच्चे मायने में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का उद्देश्य सफल होगा।

योग शिविर में विभिन्न स्कूलों, कालेजों के छात्र-छात्राओं, रेडक्रॉस स्वयं सेवकों एवं आश्रम में आये हुये यात्रियों/श्रद्धालुओं ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया। अन्त में निरामया योग रिसर्च फाउण्डेशन की निदेशक डॉ. उर्मिला पाण्डेय ने प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का सम्पूर्ण संयोजन एवं संचालन इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी द्वारा उत्कृष्ठ रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!