पी.एच.सी. बहादराबाद में नयी मातृ-शिशु सुविधाओं का हुआ लोकार्पण, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

बहादराबाद / हरिद्वार। बहादराबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पी.एच.सी.) पुनरोद्धार के उपरांत के बाद लोकार्पण कर एक बार पुनः बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ जनता को सेवाओं हेतु उपलब्ध हो गया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने इन सेवाओं पुनरोद्धार कार्य को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया।

इस अवसर पर बोलते हुए विधायक आदेश चौहान ने विश्वास व्यक्त किया कि यह स्वास्थ्य केन्द्र अब अपनी नयी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ एक वरदान साबित होगा। कार्यक्रम में विशेषरूप से उपस्थित परिणाम फाउंडेशन की कार्यपालक निदेशक मल्लिका घोष ने आशा व्यक्त की कि अब यहाँ का मातृ शिशु केन्द्र स्थानीय लोगों की अच्छी देखभाल करेगा तथा उज्जीवन बैंक व परिणाम फाउंडेशन के द्वारा कराये गये यह सभी पुनरोद्धार कार्य जनहित में लाभकारी सिद्ध होंगे।

पुनरोद्धार कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के स्थानीय शाखा प्रबंधक माइक्रो बैंकिंग वैभव पांडे ने बताया कि पी.एच.सी. के पुनरोद्धार कार्य उज्जीवन बैंक के कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी.एस.आर.) कार्यक्रम के अंतर्गत “परिणाम फाउंडेशन” के द्वारा सम्पन्न कराया है। उन्होंने बताया कि इस हॉस्पिटल के मातृ व शिशु कल्याण केंद्र में आग लगने से पूरा सेंटर पूरी तरह से जल गया था जिसके बाद यहां से प्रसव का कार्य बिल्कुल बंद हो गया था, अब इस प्रोग्राम के बाद यह दुबारा से शुरू हो जाएगा।

इस अवसर पर हरिद्वार के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डिप्टी डॉ. शाक्य, उज्जीवन बैंक रीजनल हेड अमित विज, क्षेत्रीय प्रबन्धक संदीप सिंह, शाखा प्रबंधक माइक्रो बैंकिंग वैभव पांडे, रवि प्रकाश सिंह, विकास ठाकुर, हर्षित मिश्रा, अजय कुमार, किरणपाल आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम से पूर्व वैभव पांडे, माइक्रो बैंकिंग शाखा प्रबन्धक ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!