स्वास्थ्य मंत्री से बोले पार्षद लोकेश पाल, हाल बुरा है जल्दी बनवा दीजिए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मंत्री ने क्या कहाँ जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। भाजपा पार्षद लोकेश पाल ने जिले के प्रभारी तथा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन देकर जगजीतपुर स्थित नगर निगम की सलेज़ फार्म की भूमि पर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज अति शीघ्र बनवाने की मांग की है। भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात कर पार्षद लोकेश पाल ने उन्हें एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सलेज़ फार्म की भूमि मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए नगर निगम की ओर से जमीन उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव मांगा था। जनहित में इस संबंध में उनकी ओर से नगर निगम बोर्ड की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सर्वसम्मति से करीब 70 बीघा या इससे भी ज्यादा जितनी भी जमीन चाहिए देने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया था मेडिकल कॉलेज के लिए बजट भी जारी हो चुका है और प्राचार्य की नियुक्ति भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका। उन्होंने अति शीघ्र यह निर्माण कार्य शुरू कराने की अपील की । लोकेश पाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने जल्दी ही इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!