धूमधाम से मनाया शिवसेना ने होली मिलन समारोह…

हरिद्वार। शनिवार को कुम्हार महार धर्मशाला में शिवसेना का होली मिलन समारोह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति भी उपस्थित रहे। होली मिलन कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव में संगठन को मजबूत करने के लिए विचार रखें सभी को होली की शुभकामनाएं दी, वहीं प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने अपने वक्तव में कार्यकर्ताओं को बताया कि भारत में सनातन धर्म को खत्म करने की नाकाम साजिशें चल रही हैं, उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म स्थलों पर एवं उत्तराखंड के पवित्र धामों में गैर हिंदू की घुसपैठ जारी है जिसको रोकना अति आवश्यक है यदि इसको ना रोका गया तो उत्तराखंड की सनातनी पवित्रता को बचाया नहीं जा सकता। प्रजापति ने कहा कि होली पर बुराई को अच्छाई की जीत का उत्सव माना जाता है, यह त्यौहार उर्वरतार रंग और प्रेम के उत्सव का प्रतीक है होली भले ही भारत में एक त्यौहार है लेकिन अब यह एवं वैश्विक त्यौहार बनता जा रहा है। कई देशों के लोग इसे मना रहे हैं मुख्य रूप से होली का त्योहार रंगों का त्यौहार होता है हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखने वाले होली का त्योहार जो सबसे प्राचीन त्योहारों में से भी एक है जिसे दो दिन बड़ी धूमधाम और रंगों के साथ मनाया जाता है। इसमें पहले दिन होली का दहन होता है जिसे छोटी होली के नाम से मनाया जाता है और दूसरे दिन रंगों का त्यौहार होता है जिसे दुल्हंडी कहा जाता है, इस दिन लोग मिलजुल कर रंग खेलते हैं और खुशियां मनाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला प्रमुख हरिद्वार लखन सिंह, प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौर, प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर चौहान, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश सह सचिव मुकेश उपाध्याय, हरिद्वार विधानसभा प्रमुख प्रवीण बाटला, ज्वालापुर विधानसभा प्रमुख रोहित सिंह, शहर प्रमुख आनंद वेद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि बक्शी, रोहित कुमार, दीपक चौहान, राजेंद्र सिंह, शिवम पाल, संदीप कुमार, कुणाल पाल, शुभम चौहान, रितेश, विक्रांत, सत्यम चौहान, अभिमान चौहान, मोनू आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!