02 वर्षों के उपरांत हो रहा है सखी बहिनपा मैथिलानी समूह, हरिद्वार का होली मिलन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। सखी बहिनपा मैथिलानी समूह इकाई हरिद्वार का होली मिलन रविवार को मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित किया जा रहा है। होली मिलन कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम में सखियां अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम संयोजक प्रीति झा ने बताया कि करोना महामारी के चलते विगत 02 वर्षों से सखी बहिनपा मैथिलानी समूह इकाई हरिद्वार का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका। इसके चलते महिलाओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि पहली बार देहरादून से भी सखियां होली मिलन कार्यक्रम में भाग लेने आ रही हैं।

सह संयोजक रश्मि झा ने बताया कि हरिद्वार इकाई की ओर से सांकेतिक रूप से दिपावली कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें सभी सखियां शामिल नहीं हो सकी थी। होली मिलन में सभी सखियों को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है और सभी सखियों ने शामिल होने की सहमति भी दे दी है। उन्होंने कहा कि होली मिलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी सखियां पूरी तैयारी के साथ आ रही हैं। कई सखियों से पहली बार मुलाकात होगी। इसके चलते सभी साखियों के मन में भारी उत्साह है। किरण झा ने बताया कि सभी सखियां कार्यक्रम में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। मिथिला संस्कृति से अपने विचारों को अवगत करायेंगी। कार्यक्रम में पहली बार शामिल होने वाली सखियां भी काफी रोमांचित है। वाणी झा ने कहा कि उन्होंने भी अपने कार्यक्रम के लिए काफी तैयारियां की है लंबे अंतराल के बाद सखियों से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

होली मिलन में शामिल वाली सखियों में राखी सखी, किरण सखी, मोनी सखी, प्रीति सखी, पिंकी सखी, आरती सखी, वाणी सखी, रंजना सखी, निधि सखी, ज्योति सखी, श्वेता सखी (देहरादून), रजनी सखी (देहरादून), संगीता सखी (देहरादून), प्रिया सखी (देहरादून),
रश्मि सखी, प्रतिभा सखी, रीना सखी, ख़ुशबू सखी, नीतू सखी, मुन्नी सखी, मीनाक्षी सखी, नीलम सखी, अन्नु सखी सहित अन्य सखियां शामिल होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!