गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने गरीब बच्चों के साथ मनायी होली…

हरिद्वार। गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने ट्रस्ट द्वारा रोड़ी बेलवाला मैदान में संचालित किए जा रहे अस्थाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ होली खेली और सभी को शुभकामनाएं दी। ट्रस्ट की और से सभी बच्चों को पिचकारी, गुंझियां, चिप्स, चाकलेट आदि भी वितरित किए गए। इस अवसर पर गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि होली रंगों और खुशियों का पर्व है। गरीब जरूरतमंदों के साथ मिलकर पर्व मनाने से पर्व का आनन्द दोगुना हो जाता है। सभी को अपनी खुशियों में जरूरतमंदों को अवश्य शामिल करना चाहिए। कमल खड़का ने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करते हुए ट्रस्ट की ओर से गरीब जरूतमंदों की मदद के लिए कई प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। हरकी पैड़ी और अन्य घाटों पर भिक्षा मांगकर परिवार का पालन करने वाले लोगों के बच्चों को भिक्षावृत्ति के अभिशाप से बचाने और उन्हें एक शिक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से रोड़ी बेलवाला में एक अस्थाई स्कूल शुरू किया गया है। जिसमें आसपास झुग्गी बस्ती में रहने वाले दर्जनों बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। स्कूल में आने वाले बच्चों को पुस्तकें और लेखन सामग्री भी ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्थाई स्कूल में बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अक्षर ज्ञान कराने के बाद बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा और उनकी शिक्षा का पूरा खर्च ट्रस्ट उठाएगा। समाजसेवी सपना खड़का, रश्मि शर्मा व गीतांजलि शर्मा ने सभी बच्चों और उनके परिजनों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने का आधार है। बच्चे शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ेंगे और देश की प्रगति में अपना योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!