एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई के विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ…

हरिद्वार। शनिवार को एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई के विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर कार्यस्थल पृथ्वीराज चौहान धर्मशाला सीतापुर में किया गया। आज विशेष शिविर का उद्घाटन काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, छात्र अधिष्ठाता कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन एवं कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल द्वारा किया गया।
प्राचार्य प्रो. एस.के. बत्रा ने स्वयंसेवी छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें सात दिवसीय विशेष शिविर में होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा के सन्दर्भ में बताया तथा इसके साथ ही अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण के भाव के साथ राष्ट्रीय कार्यक्रम हेतु छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया, प्राचार्य द्वारा यह भी कहा गया कि युवा एवं खेल मंत्रालय के अधीन चल रही राष्ट्रीय सेवा योजना की यह पहल छात्रों के चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण एवं स्वावलम्बी बनाने हेतु आवश्यक है एवं हम सभी को राष्ट्र निर्माण, स्वच्छता, कौशल विकास, बौद्धिक कार्यक्रमों के द्वारा अपनी शत् प्रतिशत सहभागिता देनी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल द्वारा प्रस्तावित सात दिवसों की परियोजना कार्यक्रमों, बौद्धिक सत्रों का विवरण बताया गया।
शिविर के प्रथम दिवस पर छात्र अधिष्ठाता कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्राओं को सशक्त एवं स्वावलम्बी होने के महत्व की चर्चा की एवं कहा कि वर्तमान दौर मजबूत एवं निर्भीक नारी शक्ति का है तथा राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं से पहले आप पर आधारित है इसका पालन करते हुए छात्राओं को स्वंय एवं राष्ट्र विकास के प्रति जागरूक होना चाहिए। प्रो. जे.सी. आर्य ने छात्राओं को निर्देशित करते हुए कहा कि युवा एवं छात्र जीवन में राष्ट्र निर्माण, समाज कल्याण के साथ स्वंय के कौशल पर भी केन्द्रित होने का समय होता है अतः राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता में सहभागिता प्रदान करते हुए स्वयं को आने वाले समय के लिए तैयार करना आवश्यक है। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं में निशि, दीपांशी बेदी, मुस्कान, पायल मौर्या, खुशी ठाकुर, शालिनी, खुशी, खुशबु भारद्वाज, प्रीति, सीमा कोरी, डाॅली, श्वेता निषाद्, ममता रावत, मुस्कान ठाकुर, गंगा पांडे, आरती, सपना, प्रिया प्रजापति, ममता मौर्या, सलोनी, निधि कुमारी, आकांक्षा पाल, ईशा धीमान, तनु पाल, डाॅ. वंदना सिंह, कु. शाहिन, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. पल्लवी, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. रेनू, डाॅ. अनुरिषा. श्रीमती रूचिता सक्सेना, डाॅ. विनिता चौहान, दिव्यांश शर्मा, डॉ. एम.के. सोही, मनोज मलिक आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!