एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा विशेष शिविर के पांचवें दिन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन…

हरिद्वार। बुधवार को एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा विशेष शिविर के पांचवें दिन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन एईआरओ प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल, कार्यक्रम सहायिका कु. शाहिन के निर्देशन में किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय एंटी ड्रग्स, मतदाता जागरूकता, नमामि गंगे एवं नारी सशक्तिकरण रखा गया, शिविर के पांचवें दिन छात्राओं ने स्लोगन बनाकर कन्या भ्रूण हत्या, आदर्श मतदान एवं पर्यावरण संरक्षण पर स्लोगन प्रतियोगिता की। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा अपने-अपने टीम से सामाजिक मुद्दों एवं सामाजिक समस्याओं से सम्बन्धित अपनी सृजन शक्ति व बौद्धिक स्तर से बेहतर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ करके छात्राओं को सम्बोधित किया कि प्रतियोगिता से आन्तरिक कौशल व क्षमता उजागर होती है, छात्र जीवन कौशल एवं क्षमताओं को उभारने के लिए क्योंकि एक अवसर है एवं इन अवसरों के बेहतर प्रदर्शन से ही राष्ट्रीय सेवा संभव है। विशेष शिविर के पांचवें दिवस पर प्रथम स्थान शालिनी बी.ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान खुशी ठाकुर बी.ए. द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान आंकाक्षा पाल बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने अर्जित किया। इस अवसर पर दीपांशी बेदी, मुस्कान, सलोनी, आरती, गंगा पाण्डेय, निशि, शालिनी, प्रिया प्रजापति, डोली पाल, निधि कुमारी, ममता रावत, श्वेता निशाद, खुशी, पायल मौर्य, खुशी ठाकुर, मुस्कान ठाकुर, खुशबू भारद्वाज, कशिश ठाकुर, आकांक्षा पाल, सीमा कोरी, चंचल, तनु पाल, ईशा धीमान, ममता मौर्य आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!