राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर एसएमजेएन काॅलेज परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। एसएमजेएन महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर कालेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. मन मोहन गुप्ता व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा काॅलेज के छात्राओं, प्राध्यापकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने उपस्थित प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को स्वच्छता व स्वच्छ हरिद्वार बनाने का आह्वान करते कहा कि यह स्वच्छता अभियान जनजागृती के बिना अर्पूण है प्रत्येक छात्र-छात्राओं का यह कर्तव्य है कि वे अपने नगर, काॅलोनी, महविद्यालय व आस-पास के स्थल को स्वच्छ रखें तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिये प्रेरित करें। डॉ. बत्रा ने हरिद्वार को स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। डाॅ. बत्रा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री से कर्तव्यनिष्ठा व अपने सिद्धांतों पर अड़िग रहने की प्रेरणा मिलती है तथा उन्होंने साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिये सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।

महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. मन मोहन गुप्ता व मुख्य छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने संयुक्त रुप से आह्वान किया कि सभी स्वच्छता के प्रति सजग रहें और उसके लिए समय दें।

इस अवसर पर डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. सुषमा नयाल, डॉ. शिव कुमार चौहान, वैभव बत्रा, श्रीमती रिचा मनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. सुगंधा वर्मा, डाॅ. रुचिका सक्सेना, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, अंकित अग्रवाल, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, कु. नेहा गुप्ता, वेद प्रकाश चौहान, डाॅ. विजय शर्मा, दिव्यांश शर्मा, विनीत सक्सेना, प्रिंस श्रोर्तिय, एम.सी. पांडे, राजकुमार, संजीत कुमार, आलोक शर्मा, होशियार सिंह चौहान, मोनू कुमार, सुशील कुमार, विशाल कुमार, अशोक कुमार, सहित काॅलेज के ममता मौर्य, प्रिया प्रजापति, मुस्कान सिंह, प्रियंका पैवल, सारिका सूर्यवंशी, आरती असवाल, पलविन्दर सिंह, गौरव बंसल आदि छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!