विवाद निपटाने के नाम पर महिला सहित 03 अधिवक्ताओं ने हड़पे दो करोड़ 14 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज…

हरिद्वार। कंपनी का विवाद निपटाने के नाम पर 3 अधिवक्ताओं के खिलाफ दो करोड़ 14 लाख रुपए लेकर फरार हो जाने का मुकदमा रानीपुर कोतवाली में दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के अनुसार सुल्तानपुर मजरी, स्थित लक्ष्मी वाटिका कंपनी के निदेशक गुरुदेव सिंह ने तहरीर देकर एडवोकेट हिमांशु आहूजा, दीप्ति और वी के आहूजा एडवोकेट्स कार्यालय डिफेंस कॉलोनी नई दिल्ली पर आरोप लगाया है कि वह उनकी कंपनी के कंसलटेंट अधिवक्ता थे। 2016 में कंपनी का पूर्व डायरेक्टर संजीवनन्द से विवाद हो गया था। विवाद को निपटाने के एवज में तीनों अधिवक्ताओं ने अलग-अलग किस्तों में 02 करोड 14 लाख रुपए प्राप्त कर लिए और वाद का निपटारा भी नहीं किया। बाद में उन्होंने फोन उठाना भी बंद कर दिया। जानकारी करने पर पता चला कि उन्होंने पूर्व डायरेक्टर संजीवानंद को कोई भी रकम नहीं दी। दिल्ली उनके ऑफिस पहुंचकर पता किया तो उनका ऑफिस भी बंद मिला। तीनों अधिवक्ता पैसे ठग कर फरार हो गए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!